The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma reveal story behind his famous dialogue koi garden me nahi ghoomega

'हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था', हिटमैन ने 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' वाले बयान की कहानी बताई है

Rohit Sharma ने आखिरकार अपने फेमस डायलॉग 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' के पीछे की कहानी बताई है. उनका ये कमेंट फरवरी 2024 में England के खिलाफ Visakhapatnam टेस्ट मैच के दौरान आया था.

Advertisement
rohit sharma captain team india mumbai indians
रोहित शर्मा ने अपने बयान पर सफाई दी है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
18 अप्रैल 2025 (Published: 03:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो ग्राउंड पर अपने साथी प्लेयर्स के मजे लेने से नहीं चूकते. तो कई बार प्लेयर्स को डांट भी लगाते हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान उनका एक कमेंट खूब वायरल हुआ था. 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' अब 14 महीने बाद आखिरकार रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. और  उस बयान के पीछे की कहानी बताई है.

फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा का ये कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ था. जियोहॉटस्टार से बात करते हुए रोहित ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने खिलाड़ियों को ये बता दिया था कि उन्हें ग्राउंड पर अपना बेस्ट देना होगा. लेकिन कुछ प्लेयर्स जब सीरियस नहीं थे तो उन्हें ऐसा कहना पड़ा. रोहित शर्मा के मुताबिक, 

ये मैच वाइजैग में था. मैं देख रहा था कि ओवर खत्म होने वाला है. लेकिन सभी ऐसे घूम रहे थे जैसे गार्डन हो. कोई भी दौड़ नहीं रहा था. तेजी नहीं दिखा रहा था. मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था. और दोनों ओर से स्पिनर्स गेंद फेंक रहे थे. मैच फंसा हुआ था. हमारे लिए जीत जरूरी थी. ऐसे में मैंने प्लेयर्स को सुबह ही कहा था कि उन्हें ताकत लगा देनी है. लेकिन सभी मजाक कर रहे थे.

भारतीय कप्तान ने आगे बताया, 

मैंने दो-तीन ओवर ये सब देखा और फिर सोचा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. आप इस तरह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था. मुझे विकेट चाहिए था. लेकिन हर कोई व्यस्त था. इसके बाद मैंने ये कहा.

ये भी पढ़ें - द्रविड़ और सैमसन का वायरल वीडियो देख फैन बोले, 'टीम इंडिया में मौका नहीं दिया, यहां भी परेशान कर रहे'

बता दें कि ये मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच था. टीम इंडिया ने इस मैच को 106 रन से जीता. और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाया. क्योंकि टीम पहला मैच हार चुकी थी. आखिर में टीम इंडिया इस सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाब रही. रोहित शर्मा ने इसके बाद प्लेयर्स को साथ फोटो अपलोड की थी. और कैप्शन में लिखा था, ‘गार्डन में घूमने वाले लड़के’. इसके बाद से ही उनकी ये लाइन मशहूर हो गई. 

वीडियो: कुलदीप को डांट क्यों पड़ती है, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही बता दिया है

Advertisement