The Lallantop

भारत की घर पर रनों के अंंतर से सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद दोहराया इतिहास

25 साल के बाद यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात दी है. साउथ अफ्रीका ने यह साबित कर दिया कि क्यों वह टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन हैं.

Advertisement
post-main-image
साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में जीती टेस्ट सीरीज. (Photo-PTI)

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हराकर हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को जीत के लिए 549 का लक्ष्य दिया था. हालांकि, भारतीय टीम 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया. 25 साल के बाद यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने यह साबित कर दिया कि क्यों वह टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन है. वहीं यह भारत की रनों के लिहाज से टेस्ट में सबसे बड़ी हार है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आखिरी दिन खराब शुरुआत

भारत ने 549 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन ही केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया था. आखिरी दिन की शुरुआत हुई तो कुलदीप यादव और साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे. पांच ओवर तक दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की. हालांकि, 24वें ओवर में कुलदीप यादव की 38 गेंद की पारी खत्म हो गई. साइमन हार्मर की गेंद पर कुलदीप यादव बोल्ड हो गए. कुलदीप के बैट और पैड के बीच काफी गैप था. गेंद वहीं से निकलकर मिडिल स्टंप पर जा लगी. इसी ओवर में ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौट गए. जुरेल हार्मर की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश कर कर रहे थे, लेकिन गेंद बैट का एज लेकर स्लिप में खड़े मार्करम के हाथों में चली गई. जुरेल केवल 2 ही रन बना सके.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup में दिखेंगे रोहित शर्मा, ICC ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी

Advertisement

ऋषभ पंत फिर हुए फेल

ड्रिंक्स के बाद पहले ही ओवर में हार्मर ने कप्तान ऋषभ पंत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन एक्सट्रा बाउंस के कारण गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और इस बार भी मार्करम ने ही कैच लेकर पारी का अंत किया. पंत ने 16 गेंदों में 13 रन बनाए. इस दौरान साई सुदर्शन एक तरफ से टिके हुए थे. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें साथ नहीं मिल रहा था. 48वें ओवर में वह सेनुरन मुथुसामी का शिकार बने. सुदर्शन भी मार्करम को कैच दे बैठे. यह मार्करम का इस मैच में आठवां कैच था.

हार्मर का पांच विकेट हॉल

हार्मर ने इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया. सुंदर ने 44 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह भी डिफेंड करने की कोशिश में मार्करम को ही कैच दे बैठे. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वह इस इनिंग में भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे. अगले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी फिर से हार्मर का शिकार बने. इस बार कैच विकेटकीपर वेरेने के हाथों में गया. रविंद्र जडेजा एक छोर से टिके हुए थे, लेकिन केशव महाराज ने उन्हें आउट करके भारतीय टीम को बैकफुट पर भेज दिया. महाराज की गेंद पर जडेजा आगे आकर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्टंप्ड हो गए. उसी ओवर में महाराज ने सिराज को भी आउट किया और साउथ अफ्रीका की जीत तय कर दी.

Advertisement

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement