The Lallantop

स्मृति मांधना ने रचा इतिहास, भारत ने इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार चखा दी

इंग्लैंड में भारतीय पुरुष टीम की शुरुआत भले ही हार के साथ हुई हो, लेकिन महिला टीम ने T20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में स्मृति मांधना ने ऐतिहासिक पारी खेली.

Advertisement
post-main-image
स्मृति मांधना ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. (Photo-PTI)

भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ इंग्लैंड दौरे शुरुआत की है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 97 रन से मात दी. यह महिला T20 इंटरनेशनल इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. इस जीत में कप्तानी कर रही स्मृति मांधना का अहम रोल रहा, जिन्होंने 112 रन की पारी खेली . उनके अलावा डेब्यू कर रही स्पिनर श्री चरणी ने भी शानदार गेंदबाजी की. 

Advertisement

भारतीय ओपनर स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. मांधना ने इसके बाद हरलीन देओल के साथ 94 रन की साझेदारी की. चौथे ओवर में मांधना ने स्पिनर लिन्सी स्मिथ की गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए, वहीं सातवें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन के एक ही ओवर में दो छक्के जड़े. तेज गेंदबाज बेल पर लगातार दो चौके जड़कर शतक पूरा किया. मांधना इस शतकीय पारी के साथ हर फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. 

Advertisement

उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है. मांधना ने हरमनप्रीत कौर की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. मांधना ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 15 चौके और तीन छक्के जड़े. मैच के आखिरी ओवर में मांधना एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हुईं. भारत ने पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर भी है.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इसके बाद जब बात गेंदबाजी की आई तो यहां भी भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे, जिससे टीम काफी दबाव में आ गई. कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो 66 रन ही बना सकी. ये रन इंग्लैंड की जीत के लिए काफी नहीं थे. उनके अलावा केवल एम एरलॉट ही दहाई का आंकड़ा छू सकी. मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी और मैच 97 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें -  सितंबर में हो सकता है एशिया कप 2025, भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर क्या पता लगा? 

Advertisement

भारत की ओर से स्पिनर श्री चरणी ने एलिस कैप्से को आउट करके अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. इस 20 साल की गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो और राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके. अमनजोत कौर और अरूधंती रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया. बताते चलें कि हरमनप्रीत कौर अभ्यास मैच के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली.

 

वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?

Advertisement