The Lallantop
Advertisement

सितंबर में हो सकता है एशिया कप 2025, भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर क्या पता लगा?

Asia Cup 2025 की मेजबानी भारत को दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल उठ रहे थे लेकिन अब एशिया क्रिकेट काउंसिल इसकी तैयारी में जुट गया है.

Advertisement
IND VS PAK, cricket news, sports news
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव के कारण एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर तलवार लटक रही थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट सितंबर में हो सकता है और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे. ऐसे में फैंस को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ACC ने शुरू की तैयारी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ACC ने एशिया कप की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से हो सकती है. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. इसको लेकर अंतिम फैसला जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है और इसी दौरान टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी हो सकता है.

भारत को मिली थी मेजबानी

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली थी. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इसे टी20 फॉर्मेट में कराने का फैसला किया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी के हाईब्रिड मॉडल में आयोजित होने के बाद संभावना थी कि भारत को एशिया कप भी इसी तरह आयोजित करना होगा. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि क्या भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलेगा या नहीं. भारत में मल्टी-नेशंस टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग भी जोर पकड़ने लगी थी.

यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट

टूर्नामेंट के वेन्यू के तौर पर एक बार फिर UAE का नाम सबसे आगे चल रहा है. 2023 में हुआ एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था. तब टीम इंडिया ने अपने सभी मैच, फाइनल समेत, श्रीलंका में खेले थे. उस फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें - क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने CM योगी से मांगा न्याय

जल्द जारी हो सकता है शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक हुए सैन्य संघर्ष के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों टीमें शायद ICC और ACC के टूर्नामेंट्स में भी आमने-सामने नहीं आ पाएंगी. मगर हाल ही में ICC ने इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया. ये दोनों टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में होने हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के मैच शामिल थे. ऐसे में ACC की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं कि एशिया कप का आयोजन भी सफलतापूर्वक हो सकता है.

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप केस पर TMC नेताओं के बयान पर पार्टी ने किया किनारा, क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement