The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kartik Sharma csk becomes joint most expensive uncapped player in IPL history

कार्ति‍क शर्मा में क्या धोनी अप‍नी छवि देखते हैं? CSK ने 14.20 करोड़ रुपये लुटा दिए

कार्तिक का नाम अनैकप्ड विकेटकीपर्स में था. बिडिंग की शुरुआत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने की. इसके बाद केकेआर फिर चेन्नई सुपर किंग्स इसमें शामिल हुए. आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली.

Advertisement
karthik sharma, cricket news, sports news
कार्तिक शर्मा सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी. (Photo-Intagram)
pic
रिया कसाना
16 दिसंबर 2025 (Updated: 16 दिसंबर 2025, 10:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2026 के ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. इसमें राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) का नाम भी शामिल है. कार्तिक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी में नजर आएंगे. जो चेन्नई आमतौर पर ऑक्शन में कंजूसी दिखाती है, उसी चेन्नई ने कार्तिक के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा. कार्तिक के अलावा उन्होंने प्रशांत वीर के लिए भी 14 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए. दोनों खिलाड़ी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में आने के बाद आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे अधिक कीमत पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.

कार्तिक के लिए 5 टीमों ने लगाई बोली

कार्तिक का नाम अनैकप्ड विकेटकीपर्स की लिस्ट में था. बिडिंग की शुरुआत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने की. इसके बाद केकेआर फिर चेन्नई सुपर किंग्स इसमें शामिल हुए. आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. आखिरकार कार्तिक भी उसी टीम में शामिल हुए. कार्तिक पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रेनिंग कर चुके हैं. अब सवाल यह है कि आखिर चेन्नई ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए इतने रुपए क्यों लुटाए. इसकी वजह है कार्तिक की पावर हिटिंग.

क्यों खास हैं कार्तिक

19 साल के कार्तिक को उनके बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाना जाता है. कार्तिक ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 12 टी20 मैच ही खेले हैं. इसमें उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए थे. सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 28 छक्के लगाए हैं. कार्तिक की इस हिटिंग ने राजस्थान की बल्लेबाजी को डेप्थ दिया है.इस टीम को नॉकआउट में पहुंचाने में कार्तिक का अहम रोल है. अश्विन से लेकर केविन पीटरसन उनकी पावर हिटिंग के दीवाने हैं. लेकिन, सवाल तो ये है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी उनमें अपनी छवि देख रहे हैं? 

यह भी पढ़ें-प्रशांत वीर में ऐसा क्या दिखा, जिसके लिए 'कंजूस' CSK ने 14.20 करोड़ खर्च दिए? 

कार्तिक को जेएसडब्ल्यू स्पॉन्सर करता है. यह वही ग्रुप है जो की नीरज चोपड़ा जैसे कई टॉप एथलीट्स को स्पॉन्सर करता है. आईपीएल में भी जेएसडब्ल्यू की अपनी टीम है. उनके पास दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक है. हालांकि, कार्तिक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी दार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. दार की शुरुआती कीमत भी 30 लाख रुपये थी. इस छोटी नीलामी में कुल 359 खिलाड़ी ( 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी) शामिल थे. इनमें 10 फ्रेंचाइजी अधिकतम 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही हैं, जिनमें से 31 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()