The Lallantop

मेकअप या AI नहीं, इस खास तकनीक से बनाए जाएंगे 'रामायण' के कैरेक्टर्स

4000 करोड़ के बजट में बन रही 'रामायण' के VFX भी तगड़े होंगे

Advertisement
post-main-image
रामायण को 4000 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है.

खास तकनीक से बनाए जाएंगे Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana के कैरेक्टर्स,  Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड बना दिया, Mahesh Babu की SSMB29 की कहानी लीक हो गई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement

# इस तकनीक से बनाए जाएंगे 'रामायण' के कैरेक्टर्स

रणबीर कपूर और यश की 'रामायण' को मेकर्स बड़े स्केल पर ले जाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले नमित मल्होत्रा ने बताया था कि फिल्म को 4000 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. इसके VFX पर भी तगड़ा काम किया जा रहा है. अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'रामायण' के किरदार जैसे कुम्भकर्ण, अहिरावण, ताड़का और सुरसा जैसे किरदारों को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाया जाएगा.

Advertisement

# 'रांझणा' का क्लाइमैक्स बदलने से नाराज़ डायरेक्टर

1 अगस्त को धनुष की 'रांझणा' थिएटर्स में री-रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया है. AI के इस्तेमाल से फिल्म का नया क्लाइमैक्स तैयार किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय इस बात से नाराज़ हैं. उनका कहना है कि वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं लेकिन इस तरह का बदलाव करने से पहले उनकी कोई सलाह नहीं ली गई.

# 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में क्या रिकॉर्ड बनाया?

Advertisement

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर 40.50 करोड़ PKR की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' के नाम था. तीसरे नंबर पर है रणबीर कपूर की 'संजू' और चौथे नंबर पर सलमान खान की 'सुल्तान' है.

# महेश बाबू की SSMB29 की कहानी लीक हो गई?

महेश बाबू और एसएस राजामौली इन दिनों SSMB 29 में व्यस्त हैं. पिक्चर की शूटिंग इन दिनों तंज़ानिया में चल रही है. तंज़ानिया की मीडिया ने फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर एक रिपोर्ट छापी है. जिसमें बताया गया, "ये फिल्म इंडियाना जोन्स और अफ्रीका के कुछ एडवेंचर क्लासिक से इंस्पायर्ड होगी. फिल्म में एक साहसी एक्सप्लोरर की कहानी दिखाई जाएगी जो अंजान रास्तों से गुज़रते हुए एक बड़े मिशन पर निकलता है और लंबे समय से खोए हुए रहस्य का पता लगाता है.''

# सेंसर बोर्ड से पास हुआ 'वॉर 2' का ट्रेलर

ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर सेंसर बोर्ड से पास हो गया है. ये 2 मिनट 39 सेकेंड्स लंबा ट्रेलर होगा. इसे अगले हफ्ते रिलीज़ किया जाना है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

# अक्षय ने एक्शन आर्टिस्ट्स का इंश्योरेंस करवाया

अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्ट्स के मेडिकल इंश्योरेंस का ज़िम्मा उठाया है. इंडिया टुडे से  बात करते हुए वेटरन एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने बताया, “शुक्र है अक्षय सर का, जिनकी वजह से बॉलीवुड के 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेम्बर्स को आज इंश्योरेंस मिल रहा है. इसमें हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस, दोनों शामिल हैं. यदि कोई स्टंटमैन सेट पर एक्शन करते वक्त या कभी भी घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.”

वीडियो: नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल हनुमान बनने पर ट्रोल क्यों होने लगे?

Advertisement