The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravi Shastri said he is shocked by Virat Kohli Test Retirement

'रिटायर होने से पहले कोहली का फोन आया', रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा कर दिया!

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने रिटायर होने से करीब हफ्ते भर पहले Ravi Shastri को फोन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका माइंड बिल्कुल क्लीयर है इस फैसले को लेकर.

Advertisement
Ravi Shastri, Virat Kohli, Virat Kohli Test Retirement, Rohit Sharma Test Retirement, ICC Review
विराट कोहली ने 68 में से 40 टेस्ट मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 04:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) कम से कम तीन साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. ऐसा मानना है रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का. कोहली की रिटायरमेंट से उनको काफी हैरानी है और ऐसा नहीं है कि उन्हें इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. विराट के करीबी कोच रहे रवि शास्त्री ने बताया कि रिटायरमेंट लेने से पहले उन्हें कोहली का फोन आया था. दोनों की इस संबंध में लंबी बातचीत हुई. अब रवि शास्त्री ने इसे लेकर कुछ खुलासे किए हैं. 

रवि शास्त्री ने क्या बताया?

ICC रिव्यू में संजना गणेशन के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने बताया कि उन्होंने कोहली से कुछ सवाल भी पूछे. रवि‍ ने कहा, 

मैंने कोहली से इस बारे में बात की थी. उनकी घोषणा से एक सप्ताह पहले. उनका माइंड बिल्कुल क्लीयर था कि उन्होंने अपना सबकुछ दिया है. कोई पछतावा नहीं था. मैंने एक-दो सवाल पूछे. ये व्यक्तिगत बातचीत थी. उनके मन में कोई संदेह नहीं था. जिसने मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि हां शायद ये सही समय है. दिमाग ने शरीर को कह दिया है कि अब जाने का समय आ गया है.

शास्त्री को यह लगता है कि आकर्षक व्यक्तित्व और लगातार सुर्खियों में रहने के कारण कोहली का बर्नआउट हुआ. शास्त्री ने आगे कहा, 

कोहली कुछ करने का फैसला करते हैं तो अपना 100% देते हैं. उनकी बराबरी करना आसान नहीं है. व्यक्तिगत रूप से एक बैट्समैन या बॉलर के रूप में. आमतौर पर आप देखेंगे कि प्लेयर अपना काम करता है और फिर आराम करता है. लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं है. जब टीम मैदान पर जाती है तो ऐसा लगता है कि उन्हें सभी विकेट लेने हैं. सभी कैच पकड़ने हैं. फील्ड पर सभी फैसले लेने हैं. उनकी भागीदारी बहुत ज्यादा होती है. वह आराम नहीं करते हैं. अगर वह नहीं तय करते कि किस फॉर्मेट में कितना खेलना है, तो कहीं न कहीं थकान होती.

इंडियन टीम के पूर्व कोच ने कहा कि इसके बावजूद कोहली के इस डिसिजन ने उन्हें चौंका दिया. रवि ने कहा,

विराट ने मुझे चौंका दिया. क्योंकि मुझे लगा कि उसके पास कम से कम दो-तीन साल का टेस्ट मैच क्रिकेट बाकी है. लेकिन अगर आप मानसिक रूप से थक जाएं तो आपके शरीर को पता चल जाता है. आप शारीरिक रूप से फील्ड में सबसे फिट हो सकते हैं. आप टीम के आधे से ज्यादा प्लेयर्स से ज्यादा फिट हो सकते हैं. लेकिन मानसिक रूप से आप थक जाएं तो शरीर को पता चल जाता है. आप जानते हैं, बस अब नहीं होगा.

रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट में आए बदलाव का श्रेय भी कोहली को दिया. उन्होंने कहा, 

कभी-कभी जब आप खेल छोड़ देते हैं. तो एक या दो महीने बाद अफसोस होता है. काश यह किया होता, काश वो किया होता. लेकिन, कोहली ने सब कुछ किया है. उन्होंने टीम की कप्तानी की है. वर्ल्ड कप जीते हैं. उन्होंने खुद अंडर-19 वर्ल्ड कप (2008) जीता है. उनके लिए हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें : IPL 2025 के लिए कौन-कौन लौटा? RCB थोड़ी खुश है, पर सस्पेंस अब भी बरकरार

कोहली-शास्त्री की जोड़ी ने रचा था इतिहास

कोहली के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रवि ने सबसे सफल कप्तान-कोच जोड़ी बनाई थी. इस जोड़ी के नेतृत्व में टीम ने विदेशी धरती पर भी शानदार प्रदर्शन किया. विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है. टीम ने ICC रैंकिंग चार्ट पर अपना दबदबा बनाया था. साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी. टीम ने वेस्टइंडीज में लगातार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था. वहीं, इसी दौर में भारत ने श्रीलंका में सीरीज जीत के 22 साल के सूखे को भी खत्म किया.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

Advertisement