The Lallantop

'अब नहीं, इस बार बिलकुल नहीं', कोहली के साथी खिलाड़ी ने पाक को लेकर क्या मांग कर दी?

Shreevats Goswami बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर हैं. उन्होंने Bengal की ओर से अधिकतर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. गोस्वामी 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. जिसकी कप्तानी Virat Kohli कर रहे थे.

post-main-image
श्रीवत्स गोस्वामी अंडर 19 में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. (इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने जम्मू कश्मीर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान से सभी तरह के क्रिकेट संबंध खत्म करने की बात की है. साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के BCCI के फैसले को सही ठहराया है.

श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर एक नोट शेयर किया है. जिसका कैप्शन है- 'एनफ'. इस नोट में गोस्वामी ने लिखा, 

इसीलिए मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए कभी नहीं. BCCI ने जब भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से मना किया तो कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे थे, ओह, लेकिन स्पोर्टस को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए.

गोस्वामी ने आगे लिखा, 

क्या सचमुच? क्योंकि मुझे लगता है कि निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका नेशनल स्पोर्ट बन गया है. और वो (पाकिस्तान) इस तरीके से खेलते हैं तो समय आ गया है कि उनको उसी भाषा में जवाब दिया जाए जिसे वो समझते हैं. बैट और बॉल से नहीं. बल्कि ‘संकल्प’, ‘आन’ और ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से.

श्रीवत्स गोस्वामी कुछ महीने पहले कश्मीर में थे. उसका जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा,  

मैं बेहद बेचैनी और पीड़ा में हूं. अभी कुछ महीने मैं कश्मीर में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग का हिस्सा था. इस दौरान मैं पहलगाम गया. और स्थानीय लोगों से मिला. मुझे उनकी आंखों में उम्मीद दिखी. ऐसा लगा कि आखिरकार कश्मीर शांति और स्थिरता के रास्ते पर है.

गोस्वामी ने आगे लिखा, 

और अब फिर से रक्तपात. ये आपके भीतर कुछ तोड़ता है. इससे सवाल उठता है कि आखिर कब तक हम चुप्पी साधे रहेंगे. और कब तक खेलना जारी रखेंगे, जबकि हमारे लोग मर रहे हैं. अब नहीं. इस बार बिलकुल नहीं.

ये भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा को तैयार करने वाले युवराज सिंह बोले, 'बेटे को क्रिकेटर नहीं बनाना चाहता'

श्रीवत्स गोस्वामी बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर हैं. उन्होंने बंगाल की ओर से अधिकतर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. लेकिन करियर के आखिरी फेज में वो मिजोरम की टीम से जुड़ गए थे. गोस्वामी 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. जिसकी कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे. उन्होंने IPL में RCB और KKR को रिप्रेजेंट किया है. 19 अक्टूबर 2023 को श्रीवत्स गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका