The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PCB ने वर्ल्ड कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी का करियर बर्बाद कर दिया!

अफरीदी के साथ बहुत गलत हुआ.

post-main-image
शाहीन शाह अफरीदी (Courtesy: AP)

पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी T20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंजर्ड हो गए थे. सचिन तेंडुलकर से लेकर आकाश चोपड़ा और माइकल वॉन, सबने कहा कि उनकी इंजरी से फाइनल पर बहुत फर्क पड़ा. शाहीन वर्ल्ड कप से पहले कई महीनों तक इंजर्ड थे और फाइनल में इंजरी के बाद वो एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं. शाहीन को एक बार फिर दाहिने घुटने पर ब्रेस लगा दिया गया है. और अब वो पाकिस्तान की इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ मिस करेंगे.

शाहीन को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लगी थी. उसके बाद से ही शाहीन बाहर थे. वर्ल्ड कप फाइनल में शाहीन को हैरी ब्रूक का कैच लेते वक्त चोट लगी. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में जल्दबाजी में वापस लाना उनके करियर को खतरे में डालना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोहेल सलीम ने पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन से बात करते हुए कहा,

‘अगर इस इंजरी से और इंजरी नहीं होती है, तो भी शाहीन को रिकवर करने में तीन से चार महीने लगेंगे. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मेडिकल बोर्ड इसे सर्जरी से ठीक करता है, तो शाहीन छह या सात महीने के लिए बाहर रहेंगे.’

सोहेल ने ये भी कहा कि शाहीन की वापसी पर जांच बैठनी चाहिए. उन्होंने कहा,

‘एक जांच होनी चाहिए कि PCB के मेडिकल पैनल से शाहीन की इंजरी को ट्रीट करने में गलती हुई या नहीं.’

वर्ल्ड कप फाइनल के 13वें ओवर में शाहीन ने ब्रूक का कैच पकड़ा था, जिसके दौरान उनके घुटने में चोट लग गई. इसके बाद शाहीन मैदान से बाहर चले गए थे. फिर वो 15वें ओवर में वापस आ गए. उन्हें देख पाकिस्तानी फ़ैन्स खुश हो गए. 16वें ओवर के लिए कप्तान बाबर आजम ने शाहीन को गेंद पकड़ा दी. पर पहली ही बॉल डालकर वो फिर इंजर्ड हो गए. और उन्हें मैच छोड़ना पड़ा. इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व पेसर सरफराज़ नवाज़ ने PCB को दोषी ठहराया है.

सरफराज ने डॉन से बातचीत के दौरान कहा,

‘उन्होंने जुलाई के बाद कोई भी मैच नहीं खेला. आपने सीधा उन्हें वर्ल्ड कप खेलने उतार दिया. उनकी फिटनेस को और बेहतर तरीके से समझा जाता अगर वर्ल्ड कप के पहले वो कोई मैच खेलते. उन्हें फिटनेस प्रूव किए बिना नहीं चुन जाना चाहिए था. T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड में ट्राई सीरीज़ खेली थी. उसमें शाहीन को टेस्ट किया जाना चाहिए था. PCB ने शाहीन को टीम के साथ रखकर 40 दिन का रिहैब बर्बाद कर दिया.’

शाहीन की इंजरी की ख़बर आते ही ट्विटर पर जनता PCB पर सवाल उठाने लगी. एक यूज़र ने लिखा,

‘पाकिस्तान मैनेजमेंट ने शाहीन के करियर से आगे एक वर्ल्ड कप को रखा. मैं खुश हूं कि इंडियन मैनेजमेंट ने बुमराह के करियर पर ध्यान दिया और उनकी वापसी पर जल्दबाज़ी नहीं की.’

वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एक यूज़र ने ट्वीट किया था,

‘मैं अभी शाहीन के करियर के लिए चिंतित हूं. उनके घुटने में फिर से चोट लगी है और इससे उनका करियर दांव पर लग सकता है.’

अब PCB शाहीन की इंजरी को कैसे ट्रीट करता है, ये देखना होगा. पाकिस्तानी फ़ैन्स लगातार उम्मीद कर रहे हैं कि उनका स्टार पेसर शानदार वापसी करे और एक बार फिर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट्स खेल सके.

इरफान पठान ने पाक पीएम शाहबाज शरीफ को 'मुंहतोड़' जवाब दिया है