The Lallantop

सिडनी टेस्ट से पहले ही रोहित शर्मा को बता दिया गया था कड़वा सच, अगला नंबर कोहली का?

माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने सबसे बड़े ट्रांजिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद सेलेक्टर्स विराट कोहली के भी फ्यूचर पर चर्चा करेंगे.

post-main-image
रोहित को बाहर करने का फैसला चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर के साथ बैठक के बाद गौतम गंभीर द्वारा लिया गया निर्णय है. (फोटो- PTI)

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. नए साल से पहले और नए साल की शुरुआत में सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं के नाम की है. वो चर्चा जो उनकी खराब फॉर्म को लेकर शुरू हुई थी, अब उनके टेस्ट करियर का अंत मानी जा रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का MCG टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट मैच माना जा रहा है. वे अब सेलेक्टर्स की ‘स्कीम ऑफ थिंग्स’ से लगभग बाहर हो चुके हैं. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि विराट कोहली को लेकर भी टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी जल्दी ही बड़ा फैसला ले सकती है.

सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं रोहित

इंडियन एक्सप्रेस की ये रिपोर्ट बताती है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रेड-बॉल क्रिकेट के लिए सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. सिडनी टेस्ट से पहले ही उन्हें इस बारे में बता दिया गया था. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद सेलेक्टर्स विराट कोहली के साथ बैठकर उनके फ्यूचर पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने सबसे बड़े ट्रांजिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकारी के मुताबिक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में बनी रहेगी.

सिडनी टेस्ट में टॉस करने आए जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि रोहित शर्मा ने इस मैच में खुद को रेस्ट देने का फैसला किया है. टॉस के वक्त टीम के स्टैंड-इन कप्तान ने कहा,

"ज़ाहिर है, हमारे कप्तान रोहित ने अपनी लीडरशिप क्षमता दिखाई है. उन्होंने इस मैच में रेस्ट करने का फैसला किया है. इससे पता चलता है कि हमारी टीम में एकता बनी हुई है. कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में है हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं."

हालांकि कई रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया गया था कि रोहित को टीम मैनेजमेंट ने बाहर बैठाने का फैसला किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को बाहर करने का फैसला चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर के साथ बैठक के बाद गौतम गंभीर द्वारा लिया गया निर्णय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही है. उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 के बेहद मामूली स्कोर बनाए हैं.

रोहित के फ्यूचर को लेकर आने वाले दिनों में काफी चीजें साफ होंगी. फरवरी में शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान किसके हाथ में होगी, इसका भी फैसला टीम इंडिया के भारत लौटने के बाद किया जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया का फोकस सिडनी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करने पर होगा. टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WCT) के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये टेस्ट मैच जीतना जरूरी है.

सिडनी में पहले दिन ऑलआउट टीम इंडिया

सिडनी टेस्ट की बात करें तो इंडियन टीम पहली पारी में बैटिंग करते हुए 185 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन स्कोर किए. जबकि जडेजा ने 26 और बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया. शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार, मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट लिए. पहले दिन का खेल होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था. अब मैच के दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की होगी.

वीडियो: सिडनी टेस्ट से पहले Press के सामने Gautam Gambhir ने क्या बताया?