The Lallantop

सरफ़राज़ का इंतजार खत्म, जश्न की तैयारी कर लें सारे फ़ैन्स!

Sarfaraz Khan Test Debut के लिए तैयार हैं. ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है. इनके साथ विकेट कीपर Dhruv Jurel भी राजकोट टेस्ट से अपना डेब्यू करेंगे. केएल राहुल अभी तक फ़िट नहीं हैं. सरफ़राज़ उन्हीं की जगह लेंगे.

Advertisement
post-main-image
सरफ़राज़ का टेस्ट डेब्यू हो रहा है गाइज़ (एपी फ़ोटो)

सरफ़राज़ खान के फ़ैन्स तैयार हो जाएं. कई साल डॉमेस्टिक में डॉमिनेट करने के बाद आखिरकार सरफ़राज़ टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं. दरअसल चोटिल केएल राहुल वक्त रहते फ़िटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं. जिसके चलते सरफ़राज़ के लिए मौका बन रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताब़िक, सरफ़राज़ का राजकोट टेस्ट खेलना पक्का है. उन्होंने एक सोर्स के हवाले से लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'सरफ़राज़ अपना डेब्यू करेंगे. केएल इस टेस्ट से बाहर हैं, इसलिए सरफ़राज़ का डेब्यू हो जाएगा.'

बता दें कि सरफ़राज़ बीते कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. हाल में जब विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लिया, तब भी सरफ़राज़ का नंबर नहीं आया. सेलेक्टर्स ने रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया. और फिर उन्होंने डेब्यू भी किया.

Advertisement

सरफ़राज़ ने सेलेक्ट ना होने के तुरंत बाद इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ़ बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. बाद में उन्हें टेस्ट टीम से जोड़ा गया. इसके बाद BCCI से बात करते हुए सरफ़राज़ ने कहा था,

'यह गेम पूरी तरह से धैर्य का है. अगर हमें टेस्ट क्रिकेट खेलना है, हमें धैर्य रखना होगा. जीवन में कई बार हम जल्दबाजी कर जाते हैं. मैं टीम में जगह बनाने के लिए किए गए इंतजार को लेकर भावुक हो जाता. मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि कड़ी मेहनत करो, और तुम्हें कोई नहीं रोक पाएगा.

खुद में भरोसा और धैर्य बहुत महत्वपूर्ण हैं. खुद से ज्यादा, मैं अपने पिता के लिए खुश हूं. इतनी आबादी वाले देश में, भारतीय टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है.'

यह भी पढ़ें: ईशान की करनी, भरेंगे बाक़ी सारे इंडियन क्रिकेटर्स!

Advertisement

सरफ़राज़ ने सेलेक्शन कॉल के वक्त का ज़िक्र करते हुए कहा,

'मैं रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलने के लिए तैयार हो रहा था. मैंने इंडिया ए वाले कपड़े बैग में रखकर रणजी की पैकिंग शुरू कर दी थी. तभी फ़ोन आया और पता चला कि मेरा सेलेक्शन हो गया. पहले तो मुझे यक़ीन ही नहीं हुआ. फिर मैंने घर में सभी को बताया.

हालांकि मेरे पापा तब वहां नहीं थे. फिर मैंने गांव में उनके पास फ़ोन किया और वो भी भावुक हो गए. मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे पिताजी, सारे भावुक थे. मेरा इकलौता ड्रीम अपने पिता की ये इच्छा पूरा करना था. इस कॉल के बाद लगता है कि मेरी मेहनत रंग लाई और मैं बहुत खुश हूं.'

बता दें कि रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि विकेट कीपर ध्रुव जुरेल भी इसी टेस्ट से डेब्यू करेंगे. सेलेक्टर्स केएस भरत से नाखुश हैं. वह अभी तक मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं. इसीलिए सेलेक्टर्स 23 साल के यूपी से आने वाले ध्रुव को मौका देना चाहते हैं. तीसरा टेस्ट 15 फ़रवरी से खेला जाएगा.

वीडियो: RCB स्टार का ऐसा तूफ़ान, हवा में उड़ गया सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड!

Advertisement