The Lallantop

संजू सैमसन ने क्यों छोड़ा राजस्थान का साथ, RR के मालिक ने ही बता दिया

संजू सैमसन का ट्रेड होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया किया जिसमें टीम मालिक बड़ाले ने इस ट्रेड की पूरी कहानी बताई.

Advertisement
post-main-image
मनोज बडाले ने संजू सैमसन के ट्रेड पर बात की. (Photo-PTI)

12 साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ रहने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस टीम को अलविदा कह दिया. अब संजू चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई देंगे. सैमसन के लिए हुए इस ट्रेड को लेकर कई अलग-अलग तरह के दावे किए गए. कहा गया कि संजू सैमसन टीम की इनस्टेबिलिटी के कारण अलग हो रहे हैं. हालांकि, टीम मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) ने इस ट्रेड की असल वजह सामने रख दी है. उन्होने बताया कि यह संजू का ही फैसला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
संजू सैमसन जाना चाहते थे

ट्रेड होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया किया जिसमें उन्होंने इस ट्रेड की पूरी कहानी बताई. बडाले ने कहा,

इस साल या पिछले साल पहली बार संजू ने आगे बढ़ने की बात शायद सीज़न के अंत में कोलकाता में की थी. मैच के बाद हमारी एक मीटिंग हुई थी. वह बहुत ईमानदार इंसान हैं, और व्यक्तिगत रूप से, इमोशनल रूप से बहुत थक चुके थे.वह राजस्थान रॉयल्स की बहुत परवाह करते हैं, और मुझे लगता है कि 18 सालों में हमारे सबसे खराब सीज़न ने उन्हें बहुत थका दिया था.

Advertisement
संजू सैमसन को नए चैप्टर की जरूरत

बडाले ने कहा कि संजू को अपने IPL करियर में नए चैप्टर की जरूरत थी. बडाले ने कहा,

मुझे लगता है कि उन्हें लगा कि, 12 सालों का में राजस्थान रॉयल्स को अपना बेस्ट पार्ट दिया. राजस्थान से ब्रेक लेकर वह अपने IPL सफर को नया चैप्टर देना चाहते थे. संजू के मामले में, जब उन्होंने यह बात रखी तो हमें थोड़ा अलग लगा. वह बहुत ही सच्चे इंसान हैं, और अगर वह कुछ कहते हैं, तो आमतौर पर उनका मतलब होता है कि वह वही करेंगे. उन्होंने 12 सालों से फ्रैंचाइज़ी के लिए काफी कुछ किया. फैंस सिर्फ़ उनकी बल्लेबाज़ी या उनके छक्के ही नहीं देखते; वह जानते हैं कि संजू ने इस फ्रैंचाइज को क्या कुछ दिया है.

बडाले ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी गलत बताया जहां यह दावा किया गया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम में इनस्टेबिलिटी थी. उन्होंने कहा,

Advertisement

मीडिया में राजस्थान रॉयल्स के बारे में एक तरह की कहानी चल रही है कि टीम इनस्टेबल है. हालांकि सच यह है कि राहुल द्रविड़ के जाने का बाद हमने ऐसा महसूस नहीं किया. अंदर से, हम अपने प्रोसेस और टाइमलाइन को लेकर कमिटेड हैं. हमने शायद जो सोचा उससे शायद एक या दो हफ्ते देरी हुई लेकिन माहौल शांत है.

संजू ने भी टीम को कहा शुक्रिया

संजू सैमसन ने भी ट्रेड का आधिकारिक ऐलान होने के बाद एक्स पर अपनी पुरानी फैंचाइज को अलविदा कहा. उन्होंने लिखा, 

इस फ्रेंचाइजी को अपना सबकुछ दिया, शानदार क्रिकेट का आनंद लिया, कुछ जीवन भर के रिश्ते बनाए, फ्रेंचाइजी में सभी को अपने परिवार की तरह माना..और जब समय आएगा..मैं आगे बढ़ूंगा..हर चीज के लिए हमेशा आभारी रहूंगा @rajasthanroyals।.

संजू सैमसन 18 करोड़ रुपए में ही चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं. सैमसन के तौर पर टीम को न सिर्फ एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मिलेगा बल्कि एक विकेटकीपर और एक कप्तानी का दावेदार भी मिल गया है.

वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा

Advertisement