The Lallantop

'पाकिस्तान से कोई राइवलरी नहीं', पूर्व क्र‍िकेटर ने माना इंडियन वीमेंस टीम का लोहा

भारतीय महिला टीम ने Womens ODI World Cup 2025 का आगाज श्रीलंका पर जीत के साथ किया है. अब उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान से कोलंबो में 5 अक्टूबर को है. इससे पहले, पूर्व क्र‍िकेटर Saba Karim ने इंडियन टीम को टूर्नामेंट का फेवरिट बताया है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय महिला टीम को अब तक पाकिस्तानी टीम कभी वनडे में नहीं हरा सकी है. (फोटो-AFP)

लगातार तीन सुपर संडे को भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों में इंडियन मेंस क्र‍िकेट टीम ने अपना परचम लहराया है. अब अगले रविवार 5 अक्टूबर को इंडियन वीमेंस टीम की बारी है. वीमेंस वर्ल्ड कप में उनका मुकाबला 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से कोलंबो में होना है. इंडियन वीमेंस टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रन से हराया. वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों करारी हार मिली है. कोलंबो में ही हुए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम महज 129 रन पर ढेर हो गई थी. इस अहम मुकाबले से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और JioStar एक्सपर्ट सबा करीम ने साफ कर दिया कि भारत इस मैच में क्लियर फेवरिट है. इस मुकाबले का प्रसारण जियो स्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर होना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राइवलरी पर सबा ने क्या कहा?

पाकिस्तानी टीम के साथ राइवलरी पर करीम ने कहा कि असली राइवलरी तब होती है जब दो टीमें लंबे समय तक ईवनली मैच्ड हों. उन्होंने कहा,

महिला वनडे में भारत ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ हर मैच जीता है. ज्यादातर मुकाबले एकतरफा ही रहे हैं. स्किल, रिसोर्स और BCCI के सपोर्ट के मामले में भारत बहुत आगे है. यह गैप दिखाता है कि भारत कितना आगे निकल चुका है. यह पारंपरिक मायनों में राइवलरी नहीं है.

Advertisement

करीम से जब पूछा गया कि क्या यह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे मुश्किल मुकाबला होगा, तो उन्होंने इसका दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा,

नहीं, बिल्कुल नहीं. हमारे सबसे मुश्किल मुकाबले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खि‍लाफ होंगे. पाकिस्तान तो क्वालीफायर से आई है. भारत जैसी साइड का सामना करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा. इंडियन टीम उनसे फार सुपीरियर है.

दरअसल, भारत की मेजबानी में हो रहे इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को अपने सारे मैच कोलंबो में ही खेलने हैं. ऐसे में एक ही वेन्यू पर सारे मैच खेलना का क्या उन्हें इस भारत के ख‍िलाफ मुकाबले में फायदा होगा. ये पूछने पर करीम ने साफ कहा कि पाकिस्तान के लिए कोलंबो में सारे मैच खेलना कोई फायदे की बात नहीं होगी. उन्होंने तर्क दिया,

Advertisement

आप कंडीशंस का फायदा तभी उठा सकते हैं जब आप एक मजबूत टीम हों, और पाकिस्तान उस स्तर की टीम नहीं है.

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को कहीं का नहीं छोड़ा!

टीम इंडिया के पास क्यों होगा एडवांटेज?

करीम ने कोलंबो की पिचों के बारे में बताया कि इस पर बॉल बहुत लो रहती है और गेंद टर्न होती है. उन्होंने पहले मैच का हवाला दिया, जहां बांग्लादेश के खि‍लाफ पाकिस्तान ने संघर्ष किया और स्पिनरों ने ज़्यादातर विकेट लिए थे. उन्होंने आगे कहा,

भारत के पास दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और एक बेहतरीन जेनुइन लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी हैं. भारत को इसका फायदा मिलेगा. हमारी टीम एक कंप्लीट साइड है और पाकिस्तान के ख‍िलाफ फेवरिट के तौर पर ही उतरेगी.

महिला टीम भी नहीं मिलाएगी हाथ

सबा करीम ने मैच के साथ जुड़े राजनीतिक पहलू पर भी बात की. करीम ने पुष्टि की कि भारतीय महिला टीम भी वैसा ही करेगी, जैसा एशिया कप में पुरुष टीम ने किया था. वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी. सबा ने कहा,

BCCI ने अपना स्टैंड बहुत साफ कर दिया है. भारतीय महिला टीम उसी तरह से व्यवहार करेगी, जैसे पुरुष टीम ने एशिया कप में किया था. मुझे नहीं लगता कि वे पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाएंगी.

वहीं, पहले मैच में भारत की जीत पर करीम ने कहा कि शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद टीम ने रेजिलिएंस दिखाई. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर बैटिंग का दारोमदार होता था, लेकिन अब दूसरे खिलाड़ियों ने भी दम दिखाया है, जो पाकिस्तान के खि‍लाफ एक बड़ा बूस्ट होगा. वहीं, रेणुका ठाकुर को लेकर सबा ने कहा कि पाकिस्तान के ख‍िलाफ उनकी टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि पाकिस्तानी बैटर्स का राइट हैंड पेसर्स के ख‍िलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है. 

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement