The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England crushed South Africa in Women ODI World Cup opening clash in Guwahati

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को कहीं का नहीं छोड़ा!

इंग्लैंड ने Women's ODI World Cup 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंद दिया. इसी के साथ इंग्ल‍िश टीम पॉइंट्स टेबल पर भी टॉप पर पहुंच गई है. इस दौरान इंग्ल‍िश बॉलर Linsey Smith ने 3 विकेट चटकाए.

Advertisement
Womens ODI World Cup 2025, SAWvsENGW, Linsey Smith
स्मिथ ने वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तीन विकेट झटके. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
3 अक्तूबर 2025 (Published: 08:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में चल रही महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Women's ODI World Cup 2025) की दावेदारों की जब भी बात हुई, इंग्लैंड का नाम तीसरे या चौ‍थे नंबर पर ही रहा. हालांकि, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ इंग्लिश टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन करके दिखाया है. उससे ये साफ है कि आप इस टीम को हल्के में बिल्कुल नहीं ले सकते. एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड 10 विकेट से जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. ग्रुप चरण के अपने पहले मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम महज 69 रन पर ऑलआउट हो गई. ये साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, इंग्लैंड के ख‍िलाफ ये उनका सबसे कम स्कोर है.

साउथ अफ्रीका का शर्मनाक प्रदर्शन 

गुवाहाटी में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 69 रन पर सिमट गई. यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. हैरानी की बात ये है कि यह पूरा मैच सिर्फ 34.5 ओवर चला. यानी एक पूरे टी-20 मैच से भी छोटा. इंग्लैंड ने 70 रनों के इस छोटे से टारगेट को महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद इंग्लैंड का नेट रन रेट 3.773 हो गया है. ये दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से दोगुना से भी ज्यादा है.

स्मिथ का चला जादू 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पिच में न तो ज्यादा स्विंग थी और न ही स्पिन, लेकिन इंग्लैंड के अटैक के सामने वे टिक नहीं पाए. इंग्लैंड ने जल्द ही स्पिन का इस्तेमाल किया और लिनसे स्मिथ ने कहर बरपा दिया. हाल ही में वनडे में डेब्यू करने वाली स्मिथ का ये पहला वनडे वर्ल्ड कप मैच था. अहम मुकाबले में कप्तान ने उन्हें दूसरे ओवर में ही बॉलिंग दे दी. स्मि‍थ इसके लिए तैयार थीं. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी ओपनर लौरा वोल्वाॅर्ड्ट को अपना श‍िकार बना लिया. इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने साउथ अफ्रीका की दूसरी ओपनर टैजमिन ब्र‍िट्स को भी पवेलियन की राह दिखा दी. साउथ अफ्रीकी टीम जब तक संभल पाती, टीम की सबसे अनुभवी बैटर मारिजाने कैप भी स्मिथ का श‍ि‍कार बन गईं.

ये भी पढ़ें : जुरेल ने सेंचुरी के बाद क्यों किया गार्ड ऑफ ऑनर सेलिब्रेशन? वजह जान इमोशनल हो जाएंगे

नताली, सोफी और चार्ली को मिले दो-दो विकेट

साउथ अफ्रीका की ओर से एकमात्र सिनालो जाफ्टा दहाई के आंकड़े को छू सकीं. स्मिथ के अलावा इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और नताली स्काइवर ब्रंट की पेस जोड़ी ने भी शानदार बॉलिंग की. दोनों ने मिलकर कुल तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड की ओर से सोफी एकलस्टोन और चार्ली डीन को भी दो-दो सफलताएं‍ मिलीं. सिर्फ 38 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 20.4 ओवर में ही सिमट गई.

इंग्लैंड की तूफानी चेज 

70 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए एक औपचारिकता मात्र था. टैमी ब्यूमोंट और ऐमी जोन्स ने समझदारी से खेलते हुए शुरुआत की और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 39 रन बना लिए. पावरप्ले के तुरंत बाद, जोन्स ने तेजी दिखाई और बाउंड्रीज लगाईं. उन्होंने अकेले ही दो चौके लगाकर इंग्लैंड को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. आखिरी रन ब्यूमोंट ने बाउंड्री लगाकर बनाए और इंग्लैंड ने आसानी से मैच जीत लिया.

यह जीत दर्शाती है कि इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में बाकी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती बनने वाली है. वहीं, साउथ अफ्रीका को अपनी इस शर्मनाक हार को भूलकर आगे के मैचों पर ध्यान देना होगा. यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों इस तरह हारी हो. 2013 में भी वे 77 रन पर ऑल आउट हो गए थे.

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement

Advertisement

()