The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashwin said team india ailed to recognise mohammed Siraj should be rested for inconsequential matches

अब मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट की मांग किसने उठा दी?

मोहम्मद सिराज इकलौते भारतीय पेसर थे जो कि सीरीज के पांचों टेस्ट मैच खेले. वो इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने नौ पारियों में 23 विकेट लिए. इस दौरान उनका औसत 32.43 का रहा.

Advertisement
MOHAMMED SIRAJ, ind vs eng, cricket news
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के हीरो रहे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 अगस्त 2025 (Published: 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson Tendulkar Series) से पहले सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर हुई थी. लोगों को लग रहा था कि जो दो मैच बुमराह नहीं खेलेंगे उसमें भारतीय अटैक कमजोर हो जाएगा. लेकिन जो हुआ वो ठीक उसका उलट था. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी अटैक को लीड किया और जीत के हीरो बने. पूर्व भारतीय गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने सिराज को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट को बड़ा सुझाव दिया है. उन्हें लगता है कि अब टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज को एक मैच विनर की तरह ट्रीट करना चाहिए.

मोहम्मद सिराज को नहीं पहचान पाई टीम इंडिया

सिराज इकलौते भारतीय पेसर थे जो कि सीरीज के पांचों टेस्ट मैच खेले. वो इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने निर्णायक ओवल टेस्ट में 9 विकेट लिए.अश्विन के मुताबिक टीम इंडिया सिराज को पहचान नहीं पाई. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा,

हम मोहम्मद सिराज को पहचान नहीं पाए. अब उन्हें पहचानने का समय आ गया है. उन्होंने एक बार फिर जिम्मेदारी उठाई. उनके जश्न को देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे वो कह रहे हों कि ये ट्रेलर नहीं है. ये तो असल तस्वीर है.'वो कह रहे हैं कि उन्हें मैच विनर समझा जाए. वो हमें याद दिला रहे हैं कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं. उनका बॉलिंग एक्शन, उनकी तकनीक और बेहतरीन वर्क एथिक्स. इसकी वजह से वो सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेल पाए.

ये भी पढ़ें - जीता हुआ मैच इंग्लैंड क्यों हारा? नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने बताया 

सिराज के वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत

अश्विन के मुताबिक सिराज के भी वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है. जो अहमियत जसप्रीत बुमराह को दी जाती है, सिराज भी उसके हकदार हैं. अश्विन ने कहा,

उनकी भी उम्र बढ़ रही है. टीम मैनेजमेंट के लिए जरूरी है कि वह उन् गैरजरूरी मैचों से भी आराम दे. वह आपके नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. वह आपके पसंदीदा टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. हमें गेंदबाजी अटैक को फिर से बनाना होगा. आकाश दीप मौजूद हैं, प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. मोहम्मद सिराज और उनके अनुभव के इर्द-गिर्द हमें इसे बनाना होगा.

मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में 185.3 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने नौ पारियों में 23 विकेट लिए. इस दौरान उनका औसत 32.43 का रहा. सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में उनका अहम रोल रहा. इस सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर उनकी टीम, दिग्गज खिलाड़ी और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की. वो सोशल मीडिया पर छा गए. यहां तक की इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने माना की सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिलना चाहिए था. 

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement