The Lallantop

रांची टेस्ट के बाद धर्मशाला में इस प्लेयर को बनाओ कप्तान... गावस्कर ने इतनी बड़ी मांग क्यों कर दी?

IND vs ENG टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा के लिए ये बात कही, कारण दिल जीतने वाला है!

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा (फोटो- AP)

आर.अश्विन. टीम इंडिया के ऑल-राउंडर. अश्विन इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. और रांची में खेला जा रहा सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच उनके करियर का 99वां टेस्ट मैच है. यानी धर्मशाला में खेले जाने वाला सीरीज़ का आखिरी मैच अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस उपलब्धि को देखते हुए सुनील गावस्कर ने इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा से अश्विन के लिए एक गुज़ारिश की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, टीम इंडिया इस चौथे टेस्ट मैच में तीन दिन के खेल के बाद अच्छी स्थिति में है. टीम को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है. और 10 विकेट उनके हाथ में हैं. ऐसे में सनी पाजी चाहते हैं कि रोहित इस टेस्ट मैच को जीते और फिर धर्मशाला मैच में अश्विन को कप्तानी करने दें. जियो सिनेमा से बात करते हुए सनी पाजी बोले,

‘इंडिया कल जीते. और तुम (अश्विन) धर्मशाला जाओ. बस उम्मीद करता हूं कि रोहित आपको मैदान के बाहर टीम को लीड करने का मौका दें. आपने इंडियन क्रिकेट के लिए जो किया है, उसके लिए ये एक कमाल का सम्मान होगा’

Advertisement

ये भी पढ़ें - स्टोक्स जिस नियम को लेकर हल्ला मचा रहे थे, फिर उसी ने उन्हें जीवन दान दिलाया, गावस्कर ने लिए खूब मजे

#Ashwin Five Wicket

अश्विन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन के विकेट निकाल अपने पांच विकेट्स पूरे किए. अश्विन के टेस्ट करियर का ये 35वां पांच विकेट हॉल है. मैच के बाद अपनी बोलिंग पर ब्रॉडकॉस्टर्स से बात करते हुए अश्विन बोले,

'नई गेंद से बोलिंग कर मज़ा आया. गेंदबाजी शुरू करने के लिए मैंने अपना हाथ उठाया. थोड़ी ज्यादा स्पीड़ से बोलिंग कर इंजॉय किया. अच्छा लगा कि नतीजे आए. एक बार फिर अच्छा लगा'  

Advertisement
#मैच में क्या चल रहा है?

अब आपको मैच का हाल भी बताते चलते हैं. 23 फरवरी से शुरू हुए इस मैच में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने उनका ये फैसला शुरू में तो एकदम ही गलत साबित कर दिया. लंच से पहले तक अंग्रेजों ने पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद जो रूट ने बेन फोक्स और ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर टीम को संभाला.

इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमटी. जो रूट ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर सिमटी. ध्रुव जुरेल ने 90 और यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेल, टीम को इंग्लैंड के स्कोर के पास पहुंचाया. इन दो के अलावा शुभमन गिल ने 38 और कुलदीप यादव ने 28 रन का योगदान दिया.

46 रन की लीड के साथ इंग्लैंड वालों ने अपनी दूसरी पारी शुरू की. लेकिन अश्विन ने किसी को टिकने नहीं दिया. उन्होंने फटाफट तीन विकेट निकाले. इस बीच ज़ैक क्रॉली और जो रूट और फिर ज़ैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो के बीच छोटी-छोटी पॉर्टनरशिप हुईं. इन के अलावा कोई कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. ज़ैक ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन का योगदान दिया.

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में कुल 145 रन पर सिमट गई. और टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रन का टॉर्गेट दिया. इस टोटल का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं. 

वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में रांची पिच पर स्टुअर्ट ब्रोड, माइकल वॉन क्या बोले?

Advertisement