मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार, 29 दिसंबर की रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक BEST बस अचानक बेकाबू हो गई और लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
'टूटी चप्पल, खून के धब्बे', मुंबई BEST बस हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?
Mumbai Bhandup Bus Accident: लोग कुछ समझ पाते, तब तक बस कई लोगों को कुचल चुकी थी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. चारों ओर बिखरे सामान, टूटी चप्पलें और खून के धब्बे नजर आ रहे थे. देखने वालों ने बताया कि मंजर बहुत खौफनाक था.


जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात के करीब 9:30 बजे की है. भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर व्यस्त इलाके में रोज की तरह भीड़-भाड़ थी. लोग अपने काम में लगे हुए थे. कोई खरीदारी कर रहा था तो कोई स्टेशन से आ रहा था या स्टेशन की ओर जा रहा था. इसके अलावा वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ तो थी ही. इसी बीच अचानक से वहां से गुजर रही बेस्ट बस बेकाबू हो गई.
अचानक मची चीख-पुकारसब कुछ इतना अचानक हुआ कि लोग जब तक समझ पाते, तब तक कई लोगों को बस कुचल चुकी थी. हादसे के समय बस खाली थी, उसमें कोई यात्री नहीं बैठा था. अचानक से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं 9 अन्य लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर बिखरी चप्पलें और लोगों के टूटे-फूटे सामान पड़े हुए थे. यहां तक कि सड़क पर खून के धब्बे भी देखे जा सकते थे. सब कुछ बेहद भयावह और खौफनाक था. चीख-पुकार मच गई. अफरा-तफरी के बीच कोई अपनों को खोज रहा था तो कोई वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था. सब कुछ थोड़े ही क्षणों में हुआ और काफी कुछ तहस-नहस कर गया. हादसे के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग की. बस को क्रेन की मदद से हटाया गया. लेकिन वहां का मंजर बता रहा था कि थोड़ी देर पहले कितना कुछ घटा है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ की सड़क पर महिला से बदसलूकी, पीएम मोदी का जिक्र कर 'आतंकवादी' तक कह दिया
बीड़ ने ड्राइवर को पीटाहादसे के बाद भड़की भीड़ ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाया. जोन 7 के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने आजतक को बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे ताकि पता चल सके कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ था या ड्राइवर की लापरवाही की वजह से. हादसे के बाद घंटों तक स्टेशन रोड बंद रही. फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मुंबई में 17 बच्चों को किडनैप करने वाला रोहित आर्या कौन था?















.webp)



