रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया से T20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें थीं. पर टीम सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई. सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया. अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने इंडिया के कैप्टन पर बहुत बड़ी बात कही है. उनके कोच ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप जीतना है, तो उन्हें IPL में नहीं खेलना चाहिए.
'वर्ल्ड कप जीतना है तो मत खेलो IPL...' रोहित के कोच ने क्या मेसेज भेजा है?
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.
.webp?width=360)
सेमीफाइनल में पहुंचने तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा बाकी सारे प्लेयर्स ने वर्ल्ड कप में निराश ही किया. रोहित का बल्ला भी शांत रहा था. रोहित ने पांच मैच में सिर्फ 89 रन बनाए थे. उनका औसत उस दौरान सिर्फ 17 का रहा. और स्ट्राइक रेट भी ख़ास नहीं. रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज करना चाहिए. दिनेश ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा -
मुझे लग रहा है कि पिछले सात-आठ महीनों में हमारी टीम स्टेबल नही रही है. अगर हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं, तो टीम स्टेबल होनी चाहिए. पिछले सात महीनों में कोई भी ओपन करने आया है, कोई भी बॉलिंग कर रहा है. कोई स्टेबिलिटी ही नही है.
दिनेश से पूछा गया कि क्या वर्कलोड मैनेजमेंट इसकी वजह रही है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने रोहित पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा -
मुझे नहीं लगता वर्कलोड मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार है. दुनिया में हर कोई खेल रहा है. इसलिए क्योंकि प्लेयर्स प्रॉफेशनल्स होते हैं. IPL क्यों खेल रहे हो? IPL मत खेलो अगर वर्ल्ड कप जीतना है. अगर सही में प्रॉफेशनल्स की बात करें तो इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर हर मैच खेलना चाहिए. क्योंकि हर मैच से कुछ मिलता है. ये कोई हॉनररी जॉब नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करना चाहिए.
दिनेश ने आगे कहा -
ये उनकी ही जिम्मेदारी है. मैं कैसे कहूं कि प्लेयर्स को अपना IPL कॉन्ट्रैक्ट छोड़ देना चाहिए. ये उनका कॉल है. आप इंडिया के लिए और अपने स्टेट के लिए खेलते रहे हैं इसलिए आपको IPL के लिए चुना जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आपका प्रदर्शन ही IPL में आपकी सैलरी कैप तय करता है. आपको IPL में कोई डायरेक्ट एंट्री नहीं मिलती है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स फिलहाल चल रहे न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नही हैं. हालांकि अगले महीने शुरू हो रही बांग्लादेश सीरीज़ में ये सारे प्लेयर्स वापसी कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव के साथ BCCI ने सही किया है?