The Lallantop

रोहित ने बता दी बीच मैच ईशान किशन पर चिल्लाने की वजह

रोहित की डांट सुन ईशान ने ये किया!

Advertisement
post-main-image
ईशान के रन ना बनाने से खफ़ा थे रोहित (ट्विटर, एपी फोटो)

रोहित शर्मा को ईशान किशन पर गुस्सा आ गया था. बात भारत-वेस्ट इंडीज़ के बीच हुए पहले टेस्ट की है. ईशान बैटिंग कर रहे थे और तभी रोहित ड्रेसिंग रूम से उन पर चिल्लाते दिखे. अब रोहित ने बताया है कि उन्होंने ऐसे क्यों रिएक्ट किया था. रोहित ने मैच के बाद कहा, कि वह चाहते थे कि पारी घोषित करने से पहले ईशान किशन टेस्ट में अपना खाता खोल लें.

Advertisement

भारत ने डोमिनिका में हुआ टेस्ट पारी और 141 रन से जीता. इस जीत के बाद भारत दो टेस्ट की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. मैच के बाद बात करते हुए रोहित ने बताया कि वह ईशान के खाता खोले बिना पारी नहीं घोषित करना चाहते थे. बता दें कि टेस्ट के तीसरे दिन ईशान ने खाता खोलने के लिए 20 गेंदें खेली थीं.

रोहित ने मैच के बाद कहा,

Advertisement

'मैं बस उन्हें बता रहा था कि पारी घोषित करने से पहले हमारे पास एकाध ओवर ही बचे हैं. मैं चाहता था कि ईशान खाता खोल लें, क्योंकि वो बिना रन बनाए बीस गेंदें खेल चुके थे. मैं चाहता था कि वह टेस्ट क्रिकेट में पहला रन बना लें और उसके बाद हम पारी घोषित करें. मैं देख सकता हूं कि वह हमेशा ही बैटिंग के लिए बेताब रहता है, ये उन लोगों के लिए फ्रस्ट्रेटिंग हो सकता है.'

भारतीय कप्तान ने स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि ऐसी पिचेज़ पर इस तरह के स्पिनर्स का होना इंडिया के लिए लग्ज़री है. अश्विन ने मैच में 12 विकेट निकाले. अब वह आठ बार एक टेस्ट में दस या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले की बराबरी की. रोहित बोले,

'रिजल्ट्स खुद ही बोलते हैं, वो लंबे वक्त से ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बताने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, बस उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने की छूट देने की बात है. ऐसी पिचेज़ पर इन लोगों के पास जो अनुभव है, वो हमेशा ही लग्ज़री होता है. अश्विन और जडेजा, दोनों ही कमाल के थे. खासतौर से अश्विन का ऐसे बोलिंग करना क्लास था.'

Advertisement

टेस्ट के पहले दिन वेस्ट इंडीज़ को 150 पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 421 रन बनाए. डेब्यू करने वाले यशस्वी ने सबसे ज्यादा 171 रन जबकि रोहित शर्मा ने 103 रन की पारियां खेलीं.

दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज़ की टीम 130 रन पर ही सिमट गई. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट झटके. भारत ने मैच पारी और 141 रन से जीता. सीरीज़ का आखिरी टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल के शतक ने बरसों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए!

Advertisement