The Lallantop

रोहित ने सेंचुरी मार जो कहा, वो बताता है इस लेवल पर कितनी मेहनत लगती!

रोहित शर्मा. पांच T20I सेंचुरी मारने वाले इकलौते क्रिकेटर. रोहित ने बुधवार, 17 जनवरी को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ बैंगलोर में अपवी पांचवीं सेंचुरी जड़ी. रोहित की इस इनिंग्स में एक खास बात दिखी. वह काफी अतरंगी शॉट्स लगा रहे थे.

Advertisement
post-main-image
रोहित ने खोला बैटिंग का राज (स्क्रीनग्रैब)

रोहित शर्मा. पांच T20I सेंचुरी मारने वाले इकलौते क्रिकेटर. रोहित ने बुधवार, 17 जनवरी को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ बैंगलोर में अपवी पांचवीं सेंचुरी जड़ी. रोहित की इस इनिंग्स में एक खास बात दिखी. वह काफी अतरंगी शॉट्स लगा रहे थे. इस पारी में रोहित ने कई रिवर्स-स्वीप खेले. मैच के बाद उन्होंने इस बारे में बात भी की.

Advertisement

मैच के बाद रोहित ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा की वह दो साल से रिवर्स-स्वीप की प्रैक्टिस कर रहे थे. रोहित बोले,

'मैं इस शॉट की खूब प्रैक्टिस कर रहा हूं. बोलर पर प्रेशर डालना हो तो आपको ऐसे शॉट्स खेलने पड़ते हैं. खासतौर से तब, जब गेंद स्पिन हो रही हो और आप सीधे ना मार पाएं. इस वक्त आपको कुछ अलग ट्राई करना होता है. मैं बीते दो साल से स्वीप और रिवर्स-स्वीप की प्रैक्टिस कर रहा हूं.'

Advertisement

रोहित ने यह भी कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहले भी रिवर्स-स्वीप खेला हुआ है. रोहित के मुताबिक शॉट सेलेक्शन में ऑप्शन होना अच्छी बात है. वह बोले,

'मैंने ये शॉट टेस्ट क्रिकेट में कई बार खेला हुआ है. आपके पास ऑप्शन होने चाहिए और फिर ये आपके ऊपर है कि आप उन ऑप्शंस का प्रयोग कैसे करते हैं. गेंद स्पिन कर रही थी और फंसकर आ रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि सीधा मारने की जगह स्पिन के साथ खेलना ठीक होगा.'

यह भी पढ़ें: रोहित-रिंकू की तबाही, बन गया T20I का बहुत बड़ा रिकॉर्ड!

Advertisement

बात मैच की करें तो रोहित ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. भारत के चार बल्लेबाज 22 रन पर आउट हो गए. विराट कोहली और संजू सैमसन तो खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह टिक गए. दोनों ने मिलकर 190 रन की साझेदारी की. भारत ने बीस ओवर्स में चार विकेट खोकर 212 रन बना डाले. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने भी इतने ही रन बनाए. यानी दोनों पक्षों का स्कोर सेम रहा.

ऐसा होने के बाद हुआ सुपर ओवर. अफ़ग़ानिस्तान ने की पहले बैटिंग. रन बने कुल 16. भारत चेज़ करने आया. रोहित शर्मा फिर बैटिंग पर उतरे, लेकिन टीम इंडिया 16 से आगे नहीं जा पाई. यानी, एक और सुपर ओवर. इस बार इंडिया ने पहले बैटिंग की. कुल ग्यारह रन बनाए. लग अफ़ग़ानिस्तान कुछ उलटफेर कर जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

कप्तान रोहित ने रवि बिश्नोई को गेंद थमा दी. रवि ने कुल तीन गेंदों में दो अफ़ग़ान बैटर्स को आउट कर दिया. और रन बने कुल एक. यानी भारत दूसरे सुपर ओवर के साथ सीरीज़ भी 3-0 से जीत गया. अब टीम इंडिया पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड को अपने घर में होस्ट करेगी.

वीडियो: Rohit Sharma Century लगाकर Rinku Singh की ऐसे तारीफ कर गए! IndvsAfg

Advertisement