The Lallantop

"मेरे फेवरिट जर्नलिस्ट कहां हैं?", जीत के बाद शुभमन गिल का मज़ाकिया बदला

एक अंग्रेज़ी पत्रकार ने Edgbaston Test में भारत के कथित निराशाजनक इतिहास की याद दिलाई थी. लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद जब गिल मीडिया से मुख़ातिब हुए तो वह अपने 'पसंदीदा' पत्रकार को खोजते हुए दिखे.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल. (फाइल फोटो- पीटीआई)

“मेरे फेवरिट जर्नलिस्ट कहां हैं…” बर्मिंघम में इतिहास रचने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मज़ाकिया अंदाज़ में यह टिप्पणी कर डाली. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को खोज रहे थे. उस पत्रकार ने मैच से पहले उनसे बर्मिंघम में एक भी मैच न जीत पाने के रिकॉर्ड का ज़िक्र किया था. इतिहास रचने के बाद जब गिल वापस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लौटे तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह पूछ डाला.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अंग्रेज़ी पत्रकार ने एजबेस्टन में भारत के कथित निराशाजनक इतिहास की याद दिलाई थी. दरअसल भारतीय टीम इससे पहले यहां एक भी मैच नहीं जीती थी. इंग्लैंड के ख़िलाफ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट जीतने और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद गिल मीडिया से बात करने पहुंचे. इस दौरान एक अन्य पत्रकार ने अंग्रेज़ी पत्रकार की इस बात को ज़िक्र करते हुए गिल से इस पर टिप्पणी करने को कहा. इस पर गिल ने कहा, 

मैं अपने पसंदीदा पत्रकार से नहीं मिल पा रहा हूं. वह कहां है? मैं उससे मिलना चाहता था.

Advertisement

गिल के इस कॉमेंट पर पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा. खिलाड़ियों और मीडिया ने इस मज़ाकिया तंज़ की सराहना की. दूसरी तरफ, गिल ने इस सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा,

मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं वास्तव में इतिहास और आंकड़ों पर ज़्यादा विश्वास नहीं करता. पिछले 56 वर्षों में हमने 9 मैच खेले हैं. अलग-अलग टीमें यहां आई हैं. मेरा मानना ​​है कि हम इंग्लैंड में आने वाली सबसे बेस्ट टीम हैं. हमारे पास उन्हें हराने, यहां से सीरीज़ जीतने की क्षमता है. अगर हम सही फैसले लेते रहे और लड़ते रहे तो मुझे लगता है कि यह यादगार सीरीज होगी.

बुमराह के न होने पर गिल ने क्या कहा

बुमराह की ग़ैर-मौजूदगी के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. आकाशदीप और मोहम्मद सिराज सपाट इंग्लिश पिचों पर बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी की. गिल ने दोनों की तारीफ़ करते हुए कहा, 

Advertisement

हमारे गेंदबाज़ शानदार थे. हम किसी भी जगह 20 विकेट लेने में सक्षम हैं. दोनों एंड से सिराज, आकाश और यहां तक ​​कि प्रसिद्ध ने हमें छोटे-छोटे मौकों पर जीत दिलाने में मदद की. यही अंतर पैदा करता है. 

टीम के कप्तान ने माना कि कप्तान के रूप में उन्हें उदाहरण पेश करना चाहिए. गिल ने कहा,

जब आप कप्तान होते हो तो आपको उदाहरण पेश करना होता है ताकि जब भी कोई और खिलाड़ी उस स्थिति में हो, आप उसे यह कह सको कि टीम को क्या चाहिए, तुमको वही करना है. अगर आप टीम को पहले रखते हो तो हमेशा सही रास्ते पर चलते हो. मैं यही चाहता था कि अगर मुझे कोई अच्छा बॉल आउट करता है तो ठीक है. लेकिन जब तक मैं खेल रहा हूं मैं ज़्यादा से ज़्यादा समय तक बल्लेबाज़ी करना चाहता हूं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मैच 10 जुलाई से शुरू होगा. गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह, जो दूसरे टेस्ट में आराम कर रहे थे, तीसरे टेस्ट में खेलेंगे.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement