वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने वाले रोहित शर्मा 19 नवंबर के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए (Rohit Sharma South Africa test series). उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से लेकर वर्ल्ड कप और अपने फ्यूचर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. रोहित शर्मा ने कहा है कि इतनी मेहनत की है तो कुछ तो चाहिए ही.
वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सामने आए रोहित शर्मा ने अपना फ्यूचर बता दिया है
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. इस दौरान उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर भी सवाल किया गया. रोहित ने बताया,
“मैं खेल का आनंद लेना चाहता हूं. मेरे सामने जो भी क्रिकेट है, बस उसे मैं खेलना चाहता हूं.”
इस बयान से रोहित और भारतीय टीम के फैन्स थोड़ा खुश हो सकते हैं. ये माना जा सकता है कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दे दिए हैं.
भारतीय टीम ने 1992 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी बायलेटरल सीरीज नहीं जीती है. इस सवाल पर रोहित ने बताया,
“मैं वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है.”
रोहित ने केएल राहुल की विकेटकीपिंग पर भी बात की. टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर को लेकर रोहित ने कहा,
“ये केएल पर ही निर्भर करेगा कि वो टेस्ट फॉर्मेट में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं. लेकिन अभी वो विकेटकीपिंग के लिए इच्छुक हैं.”
टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे. रोहित ने इसे टीम के लिए एक नुकसान बताया. उन्होंने कहा,
“शमी ने टीम के लिए इतने सालों से जो किया है, उसे देखते हुए उनकी कमी काफी खलेगी. किसी को उनकी जगह खिलाना होगा. लेकिन ये आसान नहीं होगा.”
रोहित ने ये भी बताया कि उन्हें नहीं पता वर्ल्ड कप में हुई हार की भरपाई दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर की जा सकती है या नहीं. क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है. दोनों की तुलना नहीं की जा सकती. रोहित ने आगे कहा कि इतनी मेहनत की है तो कुछ तो चाहिए ही.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से कैपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इंडियन टीम की कोशिश साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की होगी.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?