The Lallantop
Advertisement

IND vs SA टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स, राहुल द्रविड़ ने क्या कहकर इमोशनल कर दिया?

IND vs SA के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप की हार से उबरने को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसे सुनकर फैन्स इमोशनल हो जाएंगे.

Advertisement
Rahul Dravid, IND vs SA, Test Series
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट सीरीज पर बड़ा बयान दिया है (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
25 दिसंबर 2023 (Published: 11:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाना है. जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर इंडियन टीम पूरी तैयारी कर चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे धाकड़ प्लेयर भी इस सीरीज़ में टीम इंडिया के साथ हैं. ऐसे में फैन्स इस टेस्ट सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंडियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर फैन्स इमोशनल हो जाएंगे.

दरअसल राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले पत्रकरों से बात करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को याद किया. उन्होंने कहा,

''वो दिल तोड़ने वाली हार थी. लेकिन हम इससे आगे बढ़ गए हैं. अब हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं. हम आगे बढ़ने के लिए मजबूर हैं. जब हम बच्चे थे, तब ऐसा कर पाना मुश्किल था. लेकिन अब हम इस बारे में हम सीख चुके हैं. हर बार जब आप आउट होते हैं, तो आप निराश होते हैं. हालांकि, आपको यह भी याद रखना चाहिए कि आपको अगली इनिंग भी ना सिर्फ खेलनी होती है, बल्कि अगली पारी में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. इसलिए आप निराशा के साथ नहीं रहना चाहेंगे.''

द्रविड़ के मुताबिक इंडियन टीम के प्लेयर्स को देश के लिए खेलने के लिए किसी भी प्रकार के इंस्पिरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा,

‘’मुझे नहीं लगता कि आपके खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने के लिए इंस्पिरेशन की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि हमारे किसी खिलाड़ी में इंस्पिरेशन की कमी है. मुझे किसी को प्रेरित करने की जरूरत नहीं दिखी है. साउथ अफ्रीका में खेलना, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और यहां टेस्ट क्रिकेट खेलना, ये अपने आप में बड़ी बात है. यह जगह आपको अच्छी क्रिकेट खेलने का मौका देता है.''

ये भी पढ़ें: बृजभूषण ने कही, संजय सिंह ने मानी, वो फैसला जिसने कुश्ती संघ को सस्पेंड करवा दिया!

द्रविड़ ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका में खेलना बाकी देशों में खेलने से काफी अलग होता है. उन्होंने कहा,

‘’अगर हम आंकड़ों को देखें, तो यहां खेलना हमारे लिए आसान नहीं होता है. बावजूद इसके हमने यहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए ऐसा नहीं है कि यहां खेलना असंभव है.  लेकिन अगर आप बाकी जगहों को देखेंगे, तो वहां की तुलना में यहां उछाल असमान होता है. आपको यहां इंग्लैंड की तरह ज्यादा स्विंग या ऑस्ट्रेलिया की तरह ज्यादा पेस और उछाल नहीं मिलता है.''

बताते चलें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज़ में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.  इंडियन टीम की कोशिश साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की होगी.

 

वीडियो: मुंबई इंडियन्स IPL 2024 स्कावड ट्रॉफी जीतने वाला है लेकिन हार्दिक बनाम रोहित मामला ना बिगाड़ दे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement