The Lallantop

'रोहित स्टैंड-अप कॉमेडी कर लो, भविष्य बहुत बढ़िया है'

रोहित शर्मा को एक सलाह मिली है. सिडनी टेस्ट के दौरान, रोहित ने मिड मैच जैसा इंटरव्यू दिया उसने एक पूर्व क्रिकेटर को बहुत प्रभावित किया है. और ये पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर चाहता है कि रोहित शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडी करें.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा स्टैंड अप कॉमेडी करेंगे?

रोहित शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडी में बढ़िया करियर बना सकते हैं. ऐसा दावा किया है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन काटिच ने. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए काटिच बोले,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'अगर आप नंबर्स देखेंगे, ये बहुत खराब हैं. हमने ये चीज देखी थी. इस टेस्ट से बाहर रहने का उनका फैसला बहुत सेल्फ़लेस था. मैं उस इंटरव्यू को देखा, रोहित बहुत बढ़िया बोल रहे थे. इस बात में कोई शक़ नहीं है कि क्रिकेट से अलग होने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी में उनका बढ़िया भविष्य हो सकता है. क्योंकि उनका ह्यूमर बहुत शानदार था.'

जैसा कि जनता जानती ही है, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पांचवें टेस्ट के लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की थी. इस बातचीत में रोहित ने कहा था कि उन्होंने पांचवें टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला खुद से लिया था. रोहित ने ये भी कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. भारतीय टीम अब छह महीने बाद, जून के महीने में टेस्ट क्रिकेट खेलेगी. काटिच ने इस सीरीज़ के बारे में कहा कि उम्र को देखते हुए रोहित के लिए इंग्लैंड सीरीज़ अच्छी नहीं होगी. वह बोले,

Advertisement

'सिर्फ़ उन्हें पता है कि उनके पास 37 की उम्र में वो भूख है या नहीं. इंग्लैंड सीरीज़ आसान नहीं होने वाली. इंग्लैंड वाले अच्छा कर रहे हैं. उनके पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं. गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्से अच्छा कर रहे हैं. मुझे ये कहने में कोई समस्या नहीं है कि ये एक कठिन टूर होगा.

अगर वह यहां जाने का फैसला करते हैं और सेलेक्टर्स रोहित को सेलेक्ट भी कर लें तो. इनके नंबर्स अच्छे नहीं हैं. टेस्ट क्रिकेट 37 साल के बंदों को टॉप ऑर्डर में रखने की जगह नहीं है. इतिहास तो यही बताता है. सिर्फ़ रोहित शर्मा को पता है कि उनके पास आगे चलते रहने की भूख है या नहीं.'

ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने पांच पारियों में कुल 31 रन बनाए थे. उनका हाईएस्ट स्कोर 10 रन रहा. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग भी की, मिडल ऑर्डर में भी खेले. लेकिन रन उनसे कहीं ना बने. और इसी फ़ॉर्म को देखते हुए रोहित ने पांचवें टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. हालांकि, कुछ लोगों का दावा था कि उन्हें ड्रॉप किया गया. लेकिन इस मसले में टीम की ऑफ़िशल लाइन यही रही कि रोहित ने खुद से बाहर बैठने का फैसला किया.

वीडियो: 'आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

Advertisement

Advertisement