The Lallantop

गिल की बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी भी रही साधारण, कंगारुओं ने सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे टीम की कप्तानी कर रहे Shubman Gill के लिए अब तक सीरीज में कुछ अच्छा नहीं घटा है. उनकी अगुवाई में टीम को लगातार दूसरे मैच में हार के साथ सीरीज गंवाना पड़ा. इस दौरान उनकी बैटिंग के साथ-साथ कैप्टंसी भी बेहद साधारण रही.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने अब तक सीरीज के दो मैचों में सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं. (फोटो-AP)

ऑस्ट्रेलिया की यंग ब्र‍िगेड ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की वनडे कप्तानी डेब्यू को खराब कर दिया है. टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है या यूं कहें कि सीरीज गंवा चुकी है. हालांकि, सबसे निराशाजनक बात ये रही कि कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग के साथ-साथ उनकी कप्तानी भी साधारण रही. शुरुआती दोनों मुकाबलों में कप्तान गिल के बल्ले से जहां सिर्फ 19 रन आए हैं. कप्तानी में उनके बॉलिंग चेंज और फील्ड प्लेसमेंट ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, टीम की हार में बल्लेबाजों का भी उतना ही योगदान है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई नए चेहरे होने के बावजूद आसानी से दोनों मुकाबले चेज करते हुए जीत गई. पहले मैच में उन्हें डीएलएस का साथ मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए चेज किया. अंत में थोड़ा लड़खड़ाए, लेकिन कूपर कॉनोली ने एक छोर संभाले रखा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉर्ट और कॉनोली का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की और टीम इंडिया को महज 264 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद चेज में शुरुआती झटके ऑस्ट्रेलिया को भी लगे. कप्तान मार्श और हेड दोनों जल्द ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद पहले मैथ्यू शॉर्ट और फिर अंत में कूपर कॉनोली ने शानदार अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में लगातार दूसरी जीत दिला दी. शॉर्ट ने 78 बॉल्स में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. वहीं, कॉनोली ने महज 53 बॉल्स में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई.

शॉर्ट के दो कैच ड्रॉप बने टर्निंग पॉइंट

भारतीय टीम ने इस मैच में दो मौके गंवाए, जो अंत में बहुत घातक साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप स्काेर बनाने वाले मैथ्यू शॉर्ट को टीम इंडिया ने दो जीवनदान दिया. पहली बार महज 20 रन के निजी स्काेर पर पॉइंट पर खड़े अक्षर पटेल ने उनका कैच टपकाया. नीतीश रेड्डी की बॉल पर जब उन्हें ये जीवनदान मिला, तब वह पूरी तरह सेट नहीं थे. लेकिन, वो गेंद जितनी तेजी से अक्षर के पास गई थी, उनके पास बहुत मौका नहीं था.

Advertisement

हालांकि, जब उन्हें दूसरी बार 55 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला तब वह सेट हो चुके थे और उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम जूझती नज़र आ रही थी. दूसरी बार भी उन्हें पॉइंट के क्षेत्र में ही जीवनदान मिला, बॉलिंग सुंदर कर रहे थे. उन्होंने पूरे ओवर में उन पर दबाव बनाकर एक साधारण कैच का मौका भी बनवा दिया, लेकिन सिराज ने वो आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. बाद में सिराज ने ही डीप स्कवायर लेग पर उनका कैच लपका पर तब तक देर हो चुकी थी. माेमेंटम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा चुका था. सिराज जेनरली पॉइंट पर फील्डिंग नहीं करते हैं, लेकिन कप्तान गिल के उस फील्ड प्लेसमेंट एरर ने टीम इंडिया को एक बड़े मौके से वंचित कर दिया.

ये भी पढ़ें : '7वां ओवर डाल रहा है...', स्टंप माइक पर रोहित की बात सुन हंसी आ जाएगी

Advertisement
कप्तानी में क्यों साधारण दिखे गिल?

शुभमन गिल अपने दूसरे ही मैच में वनडे कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान उनकी कप्तानी में अनुभव की कमी साफ नज़र आई. टीम इंडिया के बॉलर्स ने अंत में जिस तरह से वापसी कराई, अगर गिल बॉलर्स के चेंज में सही विकल्प चुनते तो ये मैच भारत जीत सकता था. एक समय 39वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी संघर्ष करती नज़र आ रही थी. लेकिन, तब सिराज ने पॉइंट पर एक आसान कैच गंवा दिया. हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया वापसी कर सकती थी, लेकिन क्रैंप्स के बावजूद स्पिन की जगह लगातार एक एंड से हर्ष‍ित राणा को लगाना टीम के लिए भारी पड़ गया. उन्हें शॉर्ट के विकेट के रूप में सफलता मिली, लेकिन इस दौरान भारत ने मुश्किल बैटिंग पिच पर महज 15 गेंद के भीतर 35 रन गंवा दिए. इसके कारण एक फंसे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से रन चेज को सफल बना दिया.

क्या गिल की बैटिंग पर भी पड़ा है कप्तानी का असर?

पर्थ और एडिलेड में टीम इंडिया की बैटिंग में दो समानताएं दिखीं. पहली ये कि विराट कोहली दोनों ही मैच में खाता नहीं खोल सके. वहीं, दूसरी ये कि कप्तान शुभमन गिल बहुत कॉन्फ‍िडेंट दिखने के बावजूद दोनों ही मैचों में साधारण शॉट खेलकर आउट हुए. पहले मैच में भी शुभमन बहुत नियंत्रण में दिख रहे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली बॉल को टाइम करने में जूझते दिख रहे थे. लेकिन, कप्तान गिल के साथ बात अलग थी. उन्होंने पर्थ में दो चौके भी लगाए, लेकिन लेग साइड से दूर जाती गेंद को खेलने की कोश‍िश में उन्होंने विकेटकीपर फ‍िलिप को कैच थमा दिया. यही हाल एडिलेड में भी हुआ. वो बहुत नियंत्रण में दिख रहे थे, लेकिन बार्टलेट की साधारण बॉल पर चहलकदमी कर उन्होंने मिड ऑफ पर खड़े कप्तान मार्श को आसान कैच सौंप दिया.

जंपा ने की शानदार बॉलिंग

इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने शानदार बैटिंग कर शुरुआती झटकों के बाद संभाला. लेकिन, दोनों के आउट होने के बाद एक छोर से लगातार विकेट गंवाने के कारण टीम बड़ा टारगेट नहीं दे सकी. अक्षर ने बीच में हाथ खोले. लेकिन, वो भी छक्का मारने की कोश‍िश में आउट हो गए. वो तो भला हो अर्शदीप और हर्षि‍त राणा का, जिन्होंने 9वें विकेट के लिए 37 रन जोड़ेे. वरना टीम इंडिया 250 के पार जाती भी नहीं दिख रही थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जंपा ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 विकेट, जबकि बार्टलेट ने 3 विकेट झटके. स्टार्क को भी दो सफलताएं‍ मिलीं.

वीडियो: 'ये मोटिवेटेड भी रखता है...', सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल से T20 कप्तानी खोने के डर पर बड़ी बात कर दी

Advertisement