रियान पराग ने IPL2024 में बवाल मचा रखा है. पराग इस सीजन कमाल की फ़ॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली की फ़ॉर्म को रियान IPL2024 तक ले आए हैं. और कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. रियान IPL2024 के अपने आखिरी चार मैच में तीन पचासे मार चुके हैं. बुधवार, 10 अप्रैल को रियान ने गुजरात के खिलाफ़ 76 रन कूटे. और ये बैटिंग देख लेजेंड सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के वक्त BCCI को T20 वर्ल्ड कप के लिए उन पर नज़र रखने की सलाह दे दी.
वर्ल्ड कप में रियान पराग? संगकारा का बयान फ़ैन्स को चौंका देगा!
Riyan Parag IPL2024 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए लोग रियान को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन कुमार संगकारा ने रियान को अहम सलाह दी है.

बीती 15 T20 पारियों में पराग ने 10 पचासे मारे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 170 से ज्यादा का रहा है. ऐसे में उनकी खूब तारीफ़ हो रही है. और राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट, कुमार संगकारा ने इसी सिलसिले में पराग को एक अहम सलाह दी है. संगकारा से जब पूछा गया कि क्या पराग इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होंगे? जवाब में संगकारा बोले,
'मैं सोचता हूं कि पराग का पोटेंशियल सबके सामने हैं. लोग देख सकते हैं. मेरे हिसाब से रियान को इस सीज़न राजस्थान पर फ़ोकस करना चाहिए. और बाक़ी सब उसके बाद होगा. मैं सोचता हूं कि भविष्य के बारे में सोचते हुए बहुत आगे नहीं निकल जाना चाहिए.
उन्हें अपना सर नीचे रखना होगा. वह कड़ी मेहनत करते हैं, अच्छी बैटिंग करते हैं, सलीके से रहते हैं, उन्होंने ऑफ़ सीजन में कड़ी मेहनत की, उन्हें ये अच्छी चीजें करते रहना होगा. अगर ये सब जारी रहेगा, तो अच्छी चीजें भी होंगी.'
रियान इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पराग के नाम इस सीजन 261 रन हैं. यह रन 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए हैं. उनका टॉप स्कोर 84 रन नॉटआउट है. रियान ने बुधवार को गुजरात के खिलाफ़ 48 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर राजस्थान ये मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की BCCI को सलाह- विराट को वर्ल्ड कप में ना ले जाओ!
गुजरात ने इसे जीतते हुए राजस्थान के लगातार जीत के सिलसिले पर भी विराम लगा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 68 रन का योगदान दिया. जवाब में गुजरात की शुरुआत स्लो रही. 10.4 ओवर्स में टीम ने 79 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अंत में जीत उन्हीं के हिस्से आई. राशिद खान ने 11 गेंदों पर चार चौके मार, मैच खत्म कर दिया.
यह टेबल के टॉप पर बैठी राजस्थान की पहली हार थी, जबकि जबकि गुजरात तीन जीत और इतनी ही हार के साथ नंबर छह पर है.
वीडियो: रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी मैच में खेली तूफानी पारी, पंत का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया!