शेफील्ड शील्ड में टॉप स्कोर कर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) का डेब्यू जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने खराब कर दिया. पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जोफ्रा ने पहले ही ओवर में उन्हें चारों खाने चित कर दिया. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के करियर के बेस्ट स्पैल से अभी उबरे भी नहीं थे. जब पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दूसरी गेंद पर जेक को एलबीडब्ल्यू कर दिया. डेब्यू पर जेक खाता भी नहीं खोल सके.
स्टार्क के बाद आर्चर का काउंटर अटैक, शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर को डेब्यू पर चारों खाने चित किया
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर Mitchell Starc ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लिश पेसर Jofra Archer ने भी काउंटर अटैक किया. उन्होंने डेब्यूटांट Jake Weatherald को पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी.


पहली बाॅल पर भी जेक बिल्कुल क्लूलेस नज़र आए थे. इसके बाद दूसरी ही बॉल पर आर्चर ने उन्हें विकेट के सामने फंसा लिया. बॉल विकेट की लाइन पर थी लेकिन वह इसे मिस कर गए और अपना बैलेंस भी गंवा बैठे. आर्चर को पूरा भरोसा था कि जेक आउट हैं इसलिए जब अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया तो उन्होंने डिसिजन को रिव्यू कर लिया. रिव्यू में साफ दिखा कि बॉल सीधी लाइन पर पिच होकर विकेट को जा लगेगी. इसी के साथ जेक डेब्यू इनिंग में खाता भी नहीं खोल सके.
आर्चर के बाद कार्स और स्टोक्स चमकेआर्चर इतने खतरनाक लग रहे थे कि उनकी हर बॉल पर लगता था कि उन्हें विकेट मिलने ही वाला है. हालांकि, उन्हें इसके अलावा सिर्फ एक विकेट मिला. मार्नस लाबुशेन को उन्होंने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. मार्नस अमूमन नंबर 3 पर बैटिंग करने आते हैं. लेकिन, पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा के ज्यादा देर तक बाहर रहने के कारण वो ओपन नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें : एशेज 2025 : स्टार्क का कहर, रूट-क्रॉली-वुड को खाता भी नहीं खोलने दिया, इंग्लैंड 172 पर सिमटा
नतीजा, मार्नस को ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करना पड़ गया. ख्वाजा नंबर तीन पर भी नहीं उतर सके क्योंकि दूसरी बॉल पर ही जेक वेदराल्ड आउट हो गए थे. स्टीव स्मिथ को नंबर तीन पर आना पड़ा. इसका असर टीम की बैटिंग पर भी पड़ा. लाबुशेन और स्मिथ के आउट होने के बाद तो जैसे विकेट गिरने का तांता लग गया. ब्राइडन कार्स ने स्मिथ और ख्वाजा को फंसाया. हेड, ग्रीन और कैरी ने थोड़े बहुत रन जोड़े. लेकिन, बेन स्टोक्स ने अपने पहले ही स्पैल में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के 172 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 9 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन एलेक्स कैरी ने बनाए. उन्होंने 26 रन जोड़े. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 7 और ब्रेंडन डॉगेट ने दो और कैमरन ग्रीन ने दो विकेट झटके. स्टार्क ने 58 रन देकर 7 विकेट लिए जो उनके टेस्ट करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. हालांकि, सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने चोटिल पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी नहीं महसूस होने दी.
वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी













.webp)




