The Lallantop

दिल्ली में शादी अटेंड करने आई थी छात्रा, साथ पहुंचे रिश्तेदार ने कम्युनिटी सेंटर में रेप किया

आरोपी हरदोई का रहने वाला है. वो पीड़िता के घर के पास ही रहता है. घटना के बाद लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement
post-main-image
लड़की ने बताया कि वो और आरोपी दिल्ली एक ही बस में आए थे. (सांकेतिक फोटो- PTI)

दिल्ली के द्वारका में एक कम्युनिटी सेंटर के वॉशरूम में 15 साल की नाबालिग लड़की से कथित तौर पर उसके रिश्तेदार ने रेप किया. घटना रविवार, 23 नवंबर को उस वक्त हुई जब लड़की अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के हरदोई से दिल्ली एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि लड़की नौवीं क्लास की छात्रा है. एक अधिकारी ने बताया,

"द्वारका के एक कम्युनिटी सेंटर के वॉशरूम में 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप की सूचना के लिए सुबह 3:12 बजे पीसीआर कॉल आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. लड़की ने बताया कि जैसे ही वो वॉशरूम में घुसी, उसका रिश्तेदार अंदर आया और उसने उसका रेप किया. उसकी चीखें सुनकर बाकी रिश्तेदार दौड़े आए और उसे बचाया.”

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी भी हरदोई का ही रहने वाला है और पीड़िता के घर के पास ही रहता है. घटना के बाद लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “लड़की के बयान के मुताबिक, दोनों दिल्ली एक ही बस में आए थे.”

मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के पिता से भी बात की. उनके हवाले से पुलिस ने बताया,

“हमने उसके पापा से भी बात की, जो मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए परिवार के 20-30 लोग बस से गए थे. कम्युनिटी सेंटर पर बस रुकी और लड़की सहित कुछ लोग वॉशरूम गए. वहां कुछ महिलाओं ने आरोपी को लड़की के साथ रेप करते देख लिया और फिर लोगों को बताया.”

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रेप और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 

वीडियो: बुलंदशहर में एक नाबालिग लड़की का रेप, DIG से लगाई मदद की गुहार, 2 पुलिसवाले सस्पेंड

Advertisement