The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mitchell Starc returned in Australia ODI Team Mitchell Marsh named captain

ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार वापस लौटा, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे मिचेल स्टार्क

19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही IndvsAus वनडे सीरीज में Mitchell Starc वापसी कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान Pat Cummins चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. उनकी जगह Mitchell Marsh टीम की कप्तानी करेंगे.

Advertisement
Mitchell Marsh, Mitchell Starc, Pat Cummins
19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए मार्श करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 अक्तूबर 2025 (Published: 06:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पर्थ में 19 अक्टूबर से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया (IndvsAus) वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके लिए टीम इंडिया का एलान 4 अक्टूबर को ही हो चुका है. अब 7 अक्टूबर ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी घोषणा हो गई है. 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की वापसी हुई है. हालांकि, नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अब भी चोट के कारण गैरमौजूद हैं. उनकी जगह मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है.

स्टार्क वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे से लौटने के बाद अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से बाहर रहे थे. वहीं, पिछले महीने उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ 21 नवंबर से एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को भी ध्यान में रख रहा है. उन्होंने पिछला वनडे मैच नवंबर 2024 में एडीलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

स्टार्क के अलावा 4 नए प्लेयर शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में शामिल किए गए चार खिलाड़ियों में से स्टार्क एक हैं. इसके अलावा डेब्यू करने का इंतजार कर रहे बैटर मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट और मिच ओवेन को भी टीम में जगह मिली है. शॉर्ट पिछली सीरीज में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे और ओवेन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कन्कशन का शिकार हो गए थे.

वहीं, मिचेल मार्श इस सीरीज में भी वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगे. दरअसल, पैट कमिंस एशेज की तैयारी के लिए कमर की हड्डी में खिंचाव से उबर रहे हैं. सेलेक्टर्स ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के इरादे से शुरुआती दो टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मार्श की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का भी चयन किया है.

ये भी पढ़ें : वीमेंस वर्ल्ड कप में 'धनुष-बाण', फैंस विराट कोहली ढूंढ लाए

एलेक्स कैरी पर्थ में होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह एडीलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के दूसरे दौर के मैच में खेलेंगे. वह न्यूजीलैंड दौरे के कारण शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे. जोश इंग्लिस भी चोट के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि नाथन एलिस अपने बच्चे के जन्म के बाद दोबारा टीम का हिस्सा बने हैं. ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड दौरे पर कलाई में हुए फ्रैक्चर के कारण अब भी उपलब्ध नहीं हैं. कैमरन ग्रीन इंडिया के ख‍िलाफ सीरीज के वनडे चरण के बाद पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मुकाबलों की तैयारी करेंगे.

सेलेक्टर बेली ने क्या बताया?

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम को लेकर कहा,

हमने वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. हमें सीरीज के अंत में कुछ मैनेजमेंट की जरूरत होगी. खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड क्रिकेट के जरिए समर सीजन की तैयारी करेंगे.

उन्होंने आगे कहा,

टी20 टीम के अधिकतर खिलाड़ी एक साथ रहेंगे क्योंकि यह अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी का एक महत्वपूर्ण दौर है. हालांकि, हम यह सुनिश्चित करने के लिए संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम कुछ खिलाड़ियों को आगे की टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयार कर सकें.

पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 अक्टूबर को एडीलेड में और 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा. इसके बाद टी-20 सीरीज के पांच मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में, 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, दो नवंबर को होबार्ट में, छह नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और आठ नवंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा.

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम (शुरुआती दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा.

वीडियो: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर कमेंट किया; क्या रोहित ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?

Advertisement

Advertisement

()