The Lallantop

जब नेट प्रैक्टिस कराते बॉलर के महंगे जूते देख बोले रिंकू- "मुझे भी दिला दो"

रिंकू की स्टोरी बहुत संघर्ष भरी रही है.

Advertisement
post-main-image
KKR को आखिरी ओवर में जिताने वाले रिंकू सिंह. (फोटो- KKR/इंस्टाग्राम)

KKR वर्सेज गुजरात IPL मैच. मैच में कई मोमेंट्स यादगार थे. लेकिन एक ओवर में 5 छक्के मार KKR को जिताने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh 5 sixes in last over) ने जो किया वो ‘सुपर से भी ऊपर’ था. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक सारे लीजेंड्स रिंकू की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर सिर्फ रिंकू सिंह छाए हुए हैं. रिंकू से जुड़ा एक ट्वीट वायरल है, जहां रिंकू को नेट्स में बॉलिंग करा चुके एक बॉलर ने एक कहानी शेयर की है.

Advertisement

ये कहानी कौशिक बिस्वास ने शेयर की है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,

“साल 2019 में मैंने KKR के नेट्स में रिंकू सिंह को बैक ऑफ लेंथ कुछ गेंदें फेंकी. रिंकू ने इन गेंदों को दम से पुल किया.”

Advertisement

कौशिक ने आगे बताया कि रिंकू ने उनसे कहा, “शॉर्ट मत डाल भाई.” इसके आगे बताते हुए कौशिक ने लिखा कि रिंकू ने उनसे उनके जूतों के बारे में पूछा. कौशिक ने लिखा,

“तेरा ये जूता कहां से लिया?”

कौशिक ने बताया, “Esplanade (एस्प्लेनेड).”

Advertisement

जिसपर रिंकू ने कहा, 

“दिलवाएगा मुझे? थोड़ा घूम लूंगा. वैसे भी नहीं खेलूंगा मैं.”

कौशिक बिस्वास ने आगे बताया कि वो और रिंकू Esplanade (एस्प्लेनेड) तो नहीं गए, लेकिन रिंकू पूरे सेशन में उनसे बात करने के दौरान बहुत विनम्र थे. कौशिक ने कहा कि डोमेस्टिक सीज़न में रिंकू की सारी मेहनत रंग लाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Esplanade (एस्प्लेनेड) मार्केट, कोलकाता के मैदान बाजार में स्थित है. ये मार्केट खेल के सामान के लिए फेमस है. 

मैच का हाल भी जानते जाइए

KKR वर्सेज गुजरात मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शुभमन गिल, साइ सुदर्शन की बेहतरीन बैटिंग और अंत में विजय शंकर की तेज-तर्रार पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 204 रन बनाए. विजय ने सिर्फ 24 गेंदों पर 63 रन की बना डाले.

जवाब में KKR एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी. 16 ओवर में KKR ने चार विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे. क्रीज़ पर रिंकू के साथ आंद्रे रसल खड़े थे. लेकिन 17वां ओवर लेकर आए राशिद खान ने कमाल कर दिया.

राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसल, उन्होंने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को वापस भेज हैट्रिक मार दी. लगा कि GT ये मैच अपने नाम कर लेगी. लेकिन रिंकू अलग ही इरादे के साथ उतरे थे. उन्होंने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के मार, KKR को मैच जिता दिया. अरे हां, इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया था.    

वीडियो: सैम करन ने पहले पंजाब को मैच जिताया, फिर अंपायर से बड़ा सवाल कर लिया

Advertisement