The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी एक मैथ्स प्रोफेसर की जिसने वेटिकन सिटी से लेकर न्यूक्लियर बम तक पर गाने बनाए

1965 में आये अल्बम ‘दैट वाज़ द ईयर दैट वाज़’ के बाद टॉम अच्छी खासी शख़्शियत बन चुके थे. टॉम MIT जैसे संस्थान और अमेरिका के न्यूक्लियर प्रोग्राम से भी जुड़े रहे थे.

Advertisement

फ़ौज की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले टॉम और उसके दोस्त एक मिशन के लिए तैयार थे. अगले दिन नेवी बेस पर फौजियों की क्रिसमस पार्टी हुई. वहां शराब पीना मना था. टॉम और उसके दोस्तों ने भी इस पार्टी में हिस्सा लिया. और शराब की मनाही के बाद भी नशे में डूबे मिले. नशे का कार्यण थी वो बोतल, उसमें वोदका थी जो जेल-ओ की डिब्बियों में मिल चुका था. एक रात पहले हुए इस खुराफाती एक्सपेरिमेंट की बदौलत नियम भी नहीं टूटा और जेल-ओ के वोडका मिले शॉट्स भी खाए गए. ये थी जेल-ओ शॉट्स के बनने की कहानी. लेकिन कौन था इस बदमाश दिमाग वाला आदमी? कौन था वो हार्वर्ड ग्रेजुएट जिसने न्यूक्लियर बम पर भी गाना बनाया और केमिस्ट्री की एलेमेंटरी टेबल को याद रखने का सबसे म्यूजिकल जुगाड़ निकाला? एक मैथ्स का टीचर जिसके गाने व्यंग्य के सबसे शानदार उदाहरण बने. जो चेहरे पर एक भाव लाए बिना, ऐसे डार्क जोक सुनाता कि सुनें तो डैंक मीमर पानी मांगें. कौन था ये प्रोफेसर, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement