उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऊबर ड्राइवर के कुछ लड़कियों को गाली देने और बदसलूकी करने का वीडियो वायरल है. लड़कियों ने ऑफिस जाने के लिए ऊबर कैब बुक की थी. लेकिन रास्ते में कैब ड्राइवर से यू-टर्न को लेकर उनकी बहस हो गई. आरोप है कि कैब ड्राइवर गाली देते हुए लड़कियों को नीचे उतार देता है. इसके बाद अपनी कार से डंडा निकालकर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है. फिर मां की गाली देते हुए कहता है कि “@#.. वीडियो डिलीट कर.” घटना का वीडियो एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नोएडा में Uber ड्राइवर की बेहूदगी, यू-टर्न पर महिलाओं से उलझा, गाली दी, मारने को रॉड निकाल ली
आरोप है कि यू-टर्न को लेकर लड़कियों की कैब ड्राइवर से बहस हुई. इस पर वो ऐसा बिदका की गाली देते हुए रॉड से मारने की कोशिश की.


मंगलवार, 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर तशू गुप्ता नाम की यूजर ने ये वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 128 के लिए ऊबर कैब ली थी, जिसमें उनके साथ और लड़कियां भी थीं. तशू ने अपनी पूरी आपबीती बताते हुए लिखा,
"हमारे साथ यह घटना नोएडा में हुई. हमने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 128 तक अपने ऑफिस के लिए कैब बुक की थी. कार का नंबर UP 16 QT 4732 था और ड्राइवर का नाम ब्रजेश था. हम 5 लड़कियां थीं. मैं आगे की सीट पर बैठी थी. रास्ते में भारी ट्रैफिक के कारण ड्राइवर से यू-टर्न के बजाय अंडरपास लेने के लिए कहा. इसके लिए हमने उनसे कई बार रिक्वेस्ट किया, लेकिन वह नहीं माने. तब हमने उनसे कहा कि “भैया आपने क्यों ले लिया इधर से? अब हम ट्रैफिक में फंस जाएंगे.”
महिला ने आगे लिखा है,
“इस पर ड्राइवर बदतमीजी पर उतर आया. उसने कहा, “चुपचाप से बैठी रह.” फिर वह कहने लगा, “तू $@&^, तू कौन है मुझे बताने वाली? तेरी औकात क्या है? तेरे जैसी 10 रखी हैं मेरे पास काम लेने के लिए. मेरी 12-13 गाड़ियां चलती हैं." उसने हमें गालियां देना जारी रखा. हम डर गए थे. उसने आगे कहा, “जो बस की हो, वो करवा ले. जा फंसी लगवा ले मुझे.” जैसी बातें कहता रहा. जब मैं कार से बाहर निकल रही थी, तो उसने मुझे धक्का देते हुए कहा, “निकल यहां से और पैसे दे.” हमने मना कर दिया. तब उसने कार पार्क की, बाहर निकला और अपनी कार की डिक्की से हमें मारने के लिए एक सफेद रॉड निकाली. जब हमने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तब भी वह गाली-गलौज कर रहा था. उसने वीडियो बनाने से मना किया और मारने के लिए दौड़ा और फोन छीनने की कोशिश की.”
तशू ने आगे लिखा कि उन्होंने पुलिस और महिला हेल्पलाइन, दोनों को फोन करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आगे उन्होंने यूपी पुलिस और अधिकारियों को टैग करते हुए ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए चिंता का विषय है.

हालांकि तशू की पोस्ट पर ऊबर की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. कंपनी इस व्यवहार पर चिंता जताते हुए लिखा कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. हम आपकी सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. कंपनी ने पीड़िता से कहा कि वो अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सीधे मैसेज के जरिए भेजें. जल्द ही कंपनी उनसे संपर्क करेगी.
वीडियो: बाइक टैक्सी बैन, जुर्माने की राशि जानकर ओला, ऊबर और रैपिडो वाले दिल्ली में पंगा नहीं लेंगे!