The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup 2025 pakistan beat sri lanka Sahibzada Farhan kamindu mendis points table

Asia Cup: पाकिस्तान को मिली सुपर-4 में पहली जीत, फाइनल की उम्मीदें कायम

श्रीलंका के खिलाफ ये जीत पाकिस्तान की सुपर-4 में पहली जीत है. उन्हें पहले मैच में भारत के खिलाफ करारी हार मिली थी. इस जीत ने पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बनाए रखा है.

Advertisement
Asia cup, pak vs sl, cricket news
एशिया कप में पाकिस्तान की एक और शानदार जीत. (Photo-AFP)
pic
रिया कसाना
23 सितंबर 2025 (Published: 12:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर-4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से मात दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 2 ओवर पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.  टीम के लिए कामिंदु मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत ने पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं श्रीलंका के लिए अब आगे की राह मुश्किल हो गई है. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत से हार मिली थी वहीं श्रीलंका बांग्लादेश से हारा था.

मैच की बात करें तो 134 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सधी हुई थी. साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की थी. फरहान 15 गेंदों में 24 रन बनाकर एम तीक्षणा का शिकार बने. दो ही गेंद बाद फखर जमां भी वानिंदु हसरंगा को कैच दे बैठे. अगले ही ओवर में सैम आयूब को बोल्ड करके हसरंगा ने अपनी टीम को अहम सफलता दिलाई. 50 के स्कोर पर पाकिस्तान ने तीन निकेट खो दिए थे.

 कप्तान सलमान अली आगा एक बार फिर फ्लॉप रहे. 6 गेंदों में 5 रन बनाकर वो भी हसरंगा की ही गेंद पर आउट हुए. यहां से हुसैन तलत ने पहले मोहम्मद हारिस के साथ साझेदारी की. हालांकि हारिस 11 गेंदें खेलकर चमीरा का शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने तलत के साथ मिल कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. नवाज ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

श्रीलंका की ओर से टीम को एक भी अच्छी साझेदारी नहीं मिली. टीम की ओर से कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 गेंद में 50 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. कुसल मेंडिस पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी के शिकार हुए. उसके बाद निसंका और कुसल परेरा ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए. हालांकि ये भी ज्यादा वक्त तक नहीं चला. शाहीन अफरीदी ने अगले ही ओवर में निसांका को आउट किया जो कि केवल 8 रन ही बना सके थे. इसके बाद श्रीलंका दबाव में आ गई थी. इसी दबाव में कुशल परेरा भी आउट हो गए. उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया.

 

श्रीलंका ने पॉवरप्ले में 53 रन बनाए लेकिन उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हुसैन तलत ने श्रीलंका को बैक-फुट पर धकेल दिया. उन्होंने लगातार 2 गेंदों में शनाका और असलांका को पवेलियन भेज दिया . इस समय तक श्रीलंका 62 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने पारी को संभाला. हालांकि शाहीन अफरीदी ने उन्हें LBW कर दिया. श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट और हारिस राउफ और हुसैन तलत ने 2-2 विकेट लिए .

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: IND vs PAK मैच में अभिषेक-शुभमन की शाहीन-हारिस से क्यों हुई लड़ाई?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()