मध्यप्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती एक शख्स को चप्पल से पीटती नजर आ रही है. युवती का आरोप है कि इस शख्स ने दोस्ती करने के बाद उसके साथ 'रेप' किया और फोटो-वीडियो भी बनाए. पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी फोटो-वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा और जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव डाला.
रेप का आरोप, युवक को चप्पल से पीटती युवती, बजरंग दल का हंगामा, इंदौर में ये क्या हुआ?
Madhya Pradesh Indore News: युवती के दुष्कर्म और उसे धमकाने के आरोप में आरोपी दानिश के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.


आरोपी दानिश के मुस्लिम और पीड़ित युवती के हिंदू होने की वजह से मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है. जानकारी मिलने पर कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय थाने में जमकर हंगामा किया है.
युवती द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक मार्ट में काम करने के दौरान आरोपी दानिश से उसकी दोस्ती हुई थी. युवती के मुताबिक उसकी शादी होने वाली थी, इसलिए आरोपी ने उसे 'ब्लैकमेल' करना शुरू कर दिया.
इस मामले में द्वारकापुरी थाना पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है. दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में आरोपी दानिश के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए इंदौर के एडिशनल DCP (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया,
"फरियादिया (शिकायतकर्ता युवती) के द्वारा द्वारकापुरी में एक आवेदन दिया गया था और रिपोर्ट की गई थी की उसके साथ एक लड़के ने पहले दोस्ती की, फिर उसके साथ गलत संबंध बनाए और जब फरियादिया की शादी हो रही थी तो फोटो-वीडियो के आधार पर उसको ब्लैकमेल करने लगा. उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. उसे धमकाने लगा. क्योंकि घटना स्थल राजेंद्र नगर का है, तो थाना द्वारकापुरी में जीरो पर कायमी कर दुष्कर्म और धमकाने की BNS की विभिन्न धाराओं में केस रजिस्टर कर इन्वेस्टिगेशन में लिया गया है. जीरो पर FIR की गई है. राजेंद्र नगर का मामला है. इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."
उधर मामले की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उनकी थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के साथ तीखी नोकझोंक हुई. इसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें थाना प्रभारी लगातार कहते रहे कि पीड़िता के बयान और वेरिफिकेशन तो करने दें. नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और नारे लगाए.
वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज