The Lallantop

'कप्तान तय करेगा या कोच...' बुमराह को रेस्ट देने पर रवि शास्त्री ने कप्तान गिल को सुना दिया

IND vs ENG Edgbaston Test मैच शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान Shubman Gill निशाने पर आ गए. पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने बुमराह को नहीं खिलाने के फैसले को लेकर सवाल उठाया है.

Advertisement
post-main-image
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की क्लास लगा दी (फोटो: PTI)

एजबेस्टन टेस्ट (IND vs ENG Edgbaston Test) मैच शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) निशाने पर आ गए हैं. फैन्स के साथ-साथ दिग्गज क्रिकेटर्स भी उन पर सवाल उठा रहे हैं. इसकी वजह है टीम सेलेक्शन. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है. इसी फैसले को लेकर कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही है. यहां तक कि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी इस पर नाराज़गी जताई है.

Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह आकाशदीप सिंह को मौका दिया गया. इस पर रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए.  माइकल अथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान उनसे कहा,

रवि, मुझे बुमराह को नहीं खिलाए जाने का फैसला काफी अजीब लगा.

Advertisement

इसके जवाब में शास्त्री ने कहा,

दोनों टेस्ट मैचों के बीच एक हफ्ते का गैप रहा है. ये भारत के लिए बेहद अहम मुकाबला है, एक तरह से करो या मरो वाला मैच. अगर भारत को इस सीरीज़ में बने रहना है, तो उसके सबसे अहम तेज़ गेंदबाज़ को मैदान पर होना चाहिए. इसमें कोई अगर-मगर नहीं होना चाहिए. उन्हें खेलना ही चाहिए था.

शास्त्री ने आगे कहा,

Advertisement

मेरे हिसाब से यह फैसला बहुत ही अजीब और हैरान करने वाला है. अगर बुमराह खेलने के लिए फिट हैं, तो उन्हें ज़रूर खेलना चाहिए था.

उन्होंने यह भी जोड़ा,

मेरा मानना है कि ऐसा फैसला पूरी तरह कप्तान और हेड कोच के हाथ में होना चाहिए. सपोर्ट स्टाफ नहीं, सिर्फ कप्तान और हेड कोच को यह निर्णय लेना चाहिए.

गौरतलब है कि मैच से ठीक पहले यानी 1 जुलाई को शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते शायद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खिलाया जाएगा. वहीं टॉस के दौरान गिल ने साफ कर दिया कि बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.

गिल ने कहा,

मुझे लगता है कि यह मैच हमारे लिए अहम है. लेकिन सीरीज़ का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में है, जहां की पिच से गेंदबाज़ों को इस मैच की तुलना में ज़्यादा मदद मिल सकती है. इसलिए हमने सोचा कि हम बुमराह का इस्तेमाल तीसरे टेस्ट में करेंगे.

बताते चलें कि बुमराह ने लीड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी की थी. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. हालांकि तभी से यह रिपोर्ट्स आने लगी थीं कि उन्हें अगले मैच में आराम दिया जा सकता है. एजबेस्टन टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

वीडियो: एबी डिविलियर्स टीम इंडिया से नाराज, वजह खुद बुमराह हैं

Advertisement