The Lallantop
Advertisement

दूसरे टेस्ट में भारत ने हर तरफ से कूटा तो घबराए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर, जेम्स एंडरसन पुकार रहे 'आर्चर-आर्चर'

इंग्ल‍िश दिग्गज James Anderson ने ICC के साथ बातचीत के दौरान Lord's Test में Jofra Archer को ख‍िलाने की वकालत की. जोफ्रा Edgbaston Test से पहले टीम से जुड़ गए थे, लेकिन वर्कलोड को ध्यान में रखकर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.

Advertisement
Jofra Archer, James Anderson, Anderson-Tendulkar Trophy
जोफ्रा आर्चर ने अंतिम बार 2021 में खेला था टेस्ट क्र‍िकेट. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
8 जुलाई 2025 (Published: 03:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का मानना है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के लिए जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को टीम में शामिल करना चाहिए. एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में इंग्लैंड को 336 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. पिछले सप्ताह इंग्ल‍िश टीम के साथ जुड़े आर्चर 4 साल से क्र‍िकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट से दूर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में ससेक्स के लिए उन्होंने काउंटी क्र‍िकेट खेला है, जिसके बाद उन्हें टीम में जोड़ा गया है.  

एंडरसन ने क्या कहा?

ICC को दिए बयान में एंडरसन ने कहा, 

आप धीरे-धीरे उनका वर्कलोड बढ़ाना चाहते हो और सीरीज के अंत में उन्हें खिलाना चाहते हो. लेकिन, तब तक काफी देर हो जाएगी. मुझे लगता है लॉर्ड्स में उन्हें ख‍िलाना चाहिए. उन्होंने ससेक्स के लिए एक मैच खेला है. एजबेस्टन टेस्ट से पहले वो टीम के साथ जुड़ गए थे. इस दौरान उन्होंने काफी बॉलिंग भी की. मुझे लगता है कि उन्हें आपको जरूर खिलाना चाहिए. सीरीज में ये बहुत अहम मुकाबला है.  

ये भी पढ़ें : एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड की चाल, लॉर्ड्स में ‘खतरनाक’ पिच की डिमांड!

मैक्कुल्लम ने क्या कहा?

इससे पहले, इंग्ल‍िश कोच ब्रेंडन मैक्कुल्लम ने भी बताया कि जोफ्रा अब लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने के लिए फिट हैं और वो सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हैं. हालांकि, उन्होंने अभी टीम में उनकी जगह पक्का होने का कोई दावा नहीं किया. उन्होंने कहा, 

जोफ्रा फिट लग रहे हैं. वो तैयार हैं और हमारी नजर उन पर है. वो खुद काफी उत्साहित हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि वो लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. इस कारण वो टेस्ट क्र‍िकेट से बाहर भी रहे हैं. हमें पता है कि वो टेस्ट क्र‍िकेट में क्या कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें जब मौका मिलेगा वो अपनी लय ढूंढ़ने में सफल होंगे.  

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले गस एटकिंसन को भी टीम में शामिल कर लिया है. बर्म‍िंघम टेस्ट में टीम इंडिया से 336 रनों से मिली हार से पहले ही लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोष‍णा की थी. 

वीडियो: बेन स्टोक्स की कप्तानी पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बोले- 'ज्यादा हाइप किया जाता है'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement