The Lallantop

एटली और अल्लू अर्जुन की AA22 x A6 में हॉलीवुड का ये सुपरस्टार बनेगा विलन?

हॉलीवुड की सुपरहिट और कमाऊ एक्शन फिल्मों का हीरो होगा एटली की फिल्म का विलन.

Advertisement
post-main-image
एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म में विलन के किरदार के लिए इस हॉलीवुड सुपरस्टार को कास्ट किया गया है.

Atlee-Allu Arjun की AA22 x A6 में हॉलीवुड का कौन सा मशहूर एक्टर विलन बनेगा? क्या Bobby Deol वाकई Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana में कुम्भकरण का किरदार निभाएंगे? Salman Khan के अलावा कौन तीन एक्टर्स होस्ट करेंगे Bigg Boss 19? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

#विल स्मिथ होंगे अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म के विलन?

AA22 x A6 पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है. मगर लोगों ये जानना चाहते हैं कि फिल्म में विलन का रोल कौन कर रहा है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो एटली ने इस फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ को कास्ट किया है. एटली, जो फिल्म सलमान खान के साथ बनाने वाले थे, उसके लिए भी विल स्मिथ के नाम पर विचार हुआ था. मगर फिल्म के बढ़ते बजट की वजह से वो प्लान ड्रॉप कर दिया. अल्लू अर्जुन के अगेंस्ट विल स्मिथ की कास्टिंग पर मेकर्स ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है.  

Advertisement

# जेम्स गन की अगली फिल्म में भी होगा सुपरमैन

जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी 'सुपरमैन' 11 जुलाई को रिलीज़ होगी. अभी फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है और इसके सीक्वल का हिंट मिल गया है. स्क्रीनरैंट की रिपोर्ट के मुताबिक DC यूनिवर्स की अगली फिल्म उनके दिमाग में है. हाल ही में 'ऑमलेट' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि ये 'सुपरमैन' का डायरेक्ट सीक्वल नहीं होगा. मगर कहानी में सुपरमैन का कैरेक्टर ज़रूरी भूमिका में नज़र आएगा.

#एडल्ट कॉमेडी नहीं, फैमिली एंटरटेनर होगी 'मस्ती 4'

Advertisement

'मस्ती' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म के राइटर मिलाप ज़ावेरी फिल्म की चौथी किश्त को फैमिली एंटरटेनर की तरह बना रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीक्वल में पिछले तीन पार्ट्स तरह क्रिंज और एडल्ट जोक्स नहीं होंगे. विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी इसमें भी लीड रोल में नज़र आएंगे. पिछले तीन पार्ट्स का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था. मगर 'मस्ती 4' को मिलाप ज़ावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.

#क्या बॉबी देओल होंगे 'रामायण' में कुम्भकरण?

नितेश तिवारी की 'रामायण' के बारे में ख़बरें हैं कि फिल्म में कुम्भकरण का किरदार बॉबी देओल निभाएंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये महज़ अफ़वाहें हैं. बॉबी फिलहाल अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं. मगर फैन्स सनी और बॉबी को स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं. सनी 'रामायण' में भगवान हनुमान का रोल कर रहे हैं.  

#सलमान सहित तीन और लोग होंगे 'बिग बॉस 19' के होस्ट  

'बिग बॉस 19' के बारे में तीन बड़े अपडेट हैं. पहला ये कि शो में सलमान खान के साथ तीन और होस्ट होंगे. दूसरा, ये सीज़न 5 महीने तक चलेगा. और तीसरा ये कि शो डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी होगा. यानी इसके एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे बाद कलर्स चैनल पर. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ये शो तीन महीने तक ही होस्ट करेंगे. उनके बाद मेकर्स फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को बतौर होस्ट लाएंगे. हालांकि फिनाले सलमान ही होस्ट करने वाले हैं. 'बिग बॉस 19' 29 अगस्त को प्रीमियर होगा.

#31 जुलाई को आएगी विजय देवरकोंडा की 'किंगडम'

विजय देवरकोंडा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'किंगडम' की रिलीज़ डेट आ गई है. विजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिलीज़ डेट प्रोमो शेयर किया. इसमें विजय पहले पुलिस ऑफिसर के गेटअप में और कुछ पल बाद क़ैदी की तरह नज़र आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट दो बार बदली गई. पहले ये 30 मई को आने वाली थी. फिर 4 जुलाई फाइनल हुई. अब विजय ने कन्फर्म किया है कि 'किंगडम' 31 जुलाई को सिनेमाघरों में लगेगी. इसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: एटली और अल्लू की फिल्म के VFX पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे

Advertisement