क्रिकेट में हमेशा ही रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फर्स्ट क्लास क्रिकेट, रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी ही रहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड बंगाल और झारखंड के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में बना.
एक पारी, नौ 50+ स्कोर... बंगाल ने बनाया फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड!
बंगाल और झारखंड के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड.

बुधवार, 8 जून को बैंगलोर के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल की टीम ने इतिहास रचा. क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में बंगाल ने झारखंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन सात विकेट पर 773 रन बनाकर पारी घोषित की. इस पारी के दौरान टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस पारी में बंगाल की तरफ से बैटिंग करने वाले सभी नौ खिलाड़ियों ने 50+ की पारी खेली.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब किसी टीम की ओर से एक ही पारी में नौ खिलाड़ियों ने 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली हो. बंगाल 88 साल के रणजी इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी. टीम के सात बल्लेबाज़ों ने हाफ सेंचुरी और दो बल्लेबाज़ो ने शतकीय पारी खेली.
आठवें नंबर के बल्लेबाज़ सयान मंडल ने जैसे ही अर्धशतक लगाया, वैसे ही ये क्रिकेट इतिहास में पहला मौका बन गया जब आठ खिलाड़ियों ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. वहीं आकाश दीप के अर्धशतक लगाते ही ये संख्या नौ हो गई, जो इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. इससे पहले साल 1893 में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर आठ खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर बनाया था. हालांकि ये मुकाबला इंग्लैंड की लोकल टीम ( ऑक्सफर्ड एंड कैम्ब्रिज) के खिलाफ खेला गया था.
बंगाल ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोरबंगाल ने झारखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 773 रन बनाकर पारी घोषित की. टीम के लिए सुदीप कुमार ने 186 और अनुस्तुप मजूमदार ने 117 रनों की पारी खेली. वहीं अभिषेक, अभिमन्यु, मनोज तिवारी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, सयान मंडल और आकाश दीप ने अर्धशतक लगाया. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आकाश दीप ने महज 18 गेंदों पर ही 53 रन बना डाले. जिसमें 8 छक्के शामिल है.
जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी