The Lallantop

गौतम गंभीर या आगरकर ने नहीं, राहुल द्रविड़ ने की थी 'कप्तान गिल' की खोज

Shubman Gill इस समय टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तान हैं. Surya Kumar Yadav के बाद गिल का टी20 कप्तान बनने भी तय है. इसका बड़ा श्रेय चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और Gautam Gambhir को दिया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में भारत के कप्तान हैं. वहीं टी20 में वो उप-कप्तान हैं. (Photo-PTI)

25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के नए  वनडे कप्तान हैं. अजीत आगरकर और गौतम गंभीर के युग में गिल को तीनों फॉर्मेट के कप्तान तौर पर देखा जा रहा है.इसका बड़ा श्रेय गौतम गंभीर को दिया जा रहा है. हालांकि इसकी भविष्यवाणी सालों पहले राहुल द्रविड़ ने कर दी थी. द्रविड़ जब टीम इंडिया के कोच भी नहीं थे उन्होंने तभी यह बात कह दी थी कि आने वाले समय में शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के कप्तान होंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राहुल द्रविड़ को गिल में दिखा था कप्तान

शुभमन गिल राहुल द्रविड़ के 2018 के बैज के खिलाड़ी हैं. साल 2018 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम में शुभमन गिल भी शामिल थे. गिल ने 5 मैचों में 375 रन बनाए थे. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इसके दो साल बाद ही द्रविड़ ने गिल के कप्तान होने की भविष्यवाणी कर दी थी. अजीत आगरकर के सेलेक्शन पैनल में शामिल आरपी सिंह ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,  

उनके (द्रविड़) मुख्य कोच बनने से पहले, हम बातचीत कर रहे थे. जब हम बैठते थे, तो खेल के बारे में बात करते रहते थे. हम इस बारे में बात कर रहे थे कि अगला बड़ा तेज़ गेंदबाज़, स्पिनर वगैरह कौन बनेगा. थोड़ी देर बाद, मैंने राहुल भाई से पूछा, 'आपको क्या लगता है कि अगला कप्तान कौन बन सकता है? हमारी टीम में कप्तानी के कई दावेदार हैं. कौन स्थायी कप्तान बन सकता है?' विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे नाम थे. उन्होंने कहा 'शुभमन गिल'. यह लगभग 4 साल पहले की बात है.

Advertisement
आरपी सिंह थे हैरान

उस समय गिल तीनों फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे. इसी कारण राहुल द्रविड़ की बात सुनकर आरपी सिंह ने हैरानी जताई थी. सिंह ने उस किस्से के बारे में आगे बताया,

मैंने उनसे कहा कि गिल तीनों फ़ॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'छोड़ो, उनमें बहुत पोटेंशल  है.'एक दिन, उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा. वह भारत की कप्तानी करेंगे और लंबे समय तक खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- 'नेट बॉलर्स जैसे लगे वेस्टइंडीज पेसर्स', अहमदाबाद टेस्ट में बॉलिंग देख दुखी हो गए गावस्कर

Advertisement

शुभमन गिल अब तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं और शानदार खेल भी दिखा रहे हैं. शायद यही कारण है कि आगरकर ने उन्हें कप्तान चुन लिया. गिल को वनडे कप्तानी देने काएलान करते हुए आगरकर ने कहा,

 गिल. पिछले कुछ समय से वनडे में उप-कप्तान हैं. यह सिर्फ़ इंग्लैंड सीरीज़ की बात नहीं है. यही तो हमेशा से योजना थी. जब भी कोई उत्तराधिकार आता है, आदर्श रूप से उप-कप्तान को ही कमान संभालनी चाहिए. इंग्लैंड में उन्होंने जो दिखाया, वह वाकई पॉजीटिव संकेत थे.

शुभमन गिल का करियर

शुभमन गिल ने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया. गिल ने टेस्ट में लगातार प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की की. इसके बाद वनडे में भी उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ और टीम का नियमित हिस्सा बने. गंभीर और आगरकर ने उनपर काफी भरोसा दिखाया.

रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद, शुभमन गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया. इस युवा कप्तान के साथ भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. सिर्फ इतना ही नहीं गिल ने बल्ले से भी कमाल किया. गिल ने इस सीरीज में 700 रन बनाए थे.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज गिल का पहला वनडे असाइनमेंट होगा. 

वीडियो: वीमेंस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ गज़ब का प्रदर्शन; कैसे किया कमबैक?

Advertisement