भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से हरा दिया. मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर में खेले गए मैच को जीत भारत ने तीन मैच की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया. पूरी सीरीज़ के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बैटिंग की. और इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया. आखिरी वनडे मैच खत्म होने के बाद गिल और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच मजेदार बातचीत हुई.
जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है. इस बातचीत के दौरान दोनों लोगों ने एक दूसरे कई मजेदार सवाल पूछे. जहां द्रविड़ ने गिल के शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ की, वहीं गिल ने टीम में मौका देने के लिए कोच को धन्यवाद दिया. लेकिन इसी दौरान गिल ने 'द वॉल' से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुन उनके के चेहरे पर हंसी आ गई.
शुभमन गिल ने ऐसा क्या पूछ लिया जो राहुल द्रविड़ शरमा गए?
गिल और द्रविड़ की बातचीत का वीडियो BCCI ने शेयर किया

दरअसल, साल 2015 में इंदौर के होलकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का नाम राहुल द्रविड़ के नाम पर कर दिया गया था. जिसको लेकर गिल ने द्रविड़ से पूछा,
‘अपने नाम के ड्रेसिंग रूम में जाना कैसा लगता है?’
इस सवाल को सुनकर द्रविड़ के चेहरे पर स्माइल आ गई. द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा,
‘अच्छा लगता है इसे देखकर. इतने सालों में मुझे इतने सारे लोगों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं. इस देश में इस खेल को खेलना सौभाग्य की बात है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास क्रिकेट खेलने की क्षमता थी और मैं इसे लंबे समय तक कर पाया. इतने साल में लोगों से मुझे जो प्यार मिला है वह अभूतपूर्व है. इसे देखकर मुझे कई बार थोड़ी शर्म भी आई. लेकिन मैं बहुत आभारी महसूस करता हूं’
वहीं टीम में मौका दिए जाने को लेकर भारतीय ओपनर गिल ने राहुल द्रविड़ को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा,
#कैसा रहा गिल का प्रदर्शन?‘श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मुझे नहीं पता था कि मैं खेलूंगा या नहीं. क्योंकि ईशान किशन पिछले मैच में डबल सेंचुरी लगा चुके थे. लेकिन आपने और कप्तान रोहित शर्मा ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया, उससे कॉन्फिडेंस मिला.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ में गिल के बल्ले से कुल 360 रन निकले. इसके साथ ही 3 मैच की किसी सीरीज़ में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी कर ली. पहले मैच में गिल 208 रन की धुआंधार पारी खेली और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं, तीसरे मैच में गिल ने फिर से शतक जड़ते हुए 112 रन की पारी खेली.
वीडियो: Ind vs NZ के दूसरे ODI के बाद शुभमन गिल को क्या निकनेम मिला?