The Lallantop

कोहली को लेकर राहुल द्रविड़ का ये जवाब भयानक है, जानिए क्या कहा?

जर्नलिस्ट ने कोहली को लेकर पूछा था सवाल

Advertisement
post-main-image
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली (BCCI/PTI)

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है. जिसका आखिरी मुकाबला मंगलवार, 24 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के खत्म होने के तुरंत बाद दोनों टीम्स के बीच 3 मैच की T20I सीरीज होगी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर प्लेयर्स इसमें टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने की वजह कोच राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) ने बताई है.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा किसी T20I सीरीज में नजर नहीं आए हैं. इस मेगा इवेंट के बाद भारत ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ खेली है, जिसमें हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की है. ऐसे में एक पत्रकार ने कोहली के T20I करियर को लेकर सवाल किया. जिसका कोच राहुल द्रविड़ ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
#Dravid का करारा जवाब

तीसरे वनडे से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल किया,

'पिछले साल तक, T20I टीम में विराट की जगह सवालों के घेरे में थी ...'  

Advertisement

इससे पहले की पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाते कि द्रविड़ ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा,

‘हमारी ओर से नहीं सर. हमारे ओर से ऐसा बिल्कुल नहीं था’

# Dravid ने बताया कारण

राहुल द्रविड़ ने आगे बताया कि सीनियर प्लेयर्स महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें, इसको ध्यान में रखते हुए कोहली और रोहित को रेस्ट दिया गया है. उन्होंने कहा

Advertisement

'वर्कलोड मैनेजमेंट आज खेल का अहम हिस्सा बन गया है. हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं. हमनें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत T20I सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक दिया है. इंजरी मैनेजमेंट और वर्कलोड मैनेजमेंट दो अलग चीजें हैं. हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा, ताकि आने वाले समय में हम तय कर सकें कि हमारे लिए प्रायोरिटी क्या है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सीनियर प्लेयर्स बड़े टूर्नामेंट्स के लिए उपलब्ध रहें.

साथ ही द्रविड़ ने साफ कर दिया कि फिट रहने की स्थिति में सीनियर प्लेयर्स IPL में खेलते दिखेंगे, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा. उन्होंने कहा,

‘IPL के मामले में NCA और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी.अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो बेशक मुझे लगता है कि BCCI के पास उन्हें हटाने का अधिकार है. लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें IPL के लिए रिलीज करेंगे, क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. खासकर 2024 में होने वाले T20I वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए.’

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत की अगली T20I सीरीज़ जुलाई-अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी. इस बीच में IPL का भी आयोजन होना है. ऐसे में देखना होगा कि आगे आने वाले सीरीज़ में सीनियर प्लेयर्स की T20 टीम में वापसी होती है या नहीं.

वीडियो: रोहित शर्मा ने टॉस के समय किया कुछ ऐसा, भारी ब्लंडर हो जाता

Advertisement