रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़. T20 World Cup 2022 के सेमी-फाइनल में मिली हार के बाद से ही कोच-कप्तान की जोड़ी आलोचना का केंद्र बनी हुई है. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फ़ैन्स तक, सब इनको हटाने की डिमांड कर रहे है. रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाने की बातें चल रही हैं. और अब हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट भी बता दिया है.
राहुल सर, आपकी पूरी रेस्पेक्ट है लेकिन...
अकेले आपसे ना होगा.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने PTI से बात करते हुए कहा,
‘T20 फॉर्मेट में आप आशीष नेहरा जैसे लोगों को ले सकते है, जिन्होंने हाल ही में गेम को अलविदा कहा हो. पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि वो इस गेम को राहुल से बेहतर जानते है. हमने (राहुल और हरभजन ने) कई सालों तक साथ में खेला है. उनके पास बहुत सारा ज्ञान है, लेकिन ये एक मुश्किल फॉर्मेट है.
वो कोई, जिसने इस गेम को अभी खेला हो, वो T20 में कोचिंग करने के लिए ज्यादा बेहतर है. मैं ये नहीं कह रहा कि आप T20 से राहुल को हटा दो. आशीष और राहुल दोनों साथ में काम कर सकते है, इस टीम को 2024 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए.’
राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा के साथ काम करने वाली बात पर हरभजन ने आगे कहा,
‘इस तरीके से, ये राहुल द्रविड़ के लिए भी आसान होगा, जो कि ब्रेक ले सकते है. जैसे उन्होंने न्यूज़ीलैंड दौरे पर किया. और आशीष उनकी गैर-मौजूदगी में काम कर सकते हैं.’
इसके साथ हरभजन सिंह से अलग फॉर्मेट में अलग प्लेयर पर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा,
‘वो सही है. वो मेरे लिए काम करता है.’
बताते चलें, आशीष नेहरा को कोच बनाने की बातें हाल ही में शुरू हुई है. वो गुजरात को पहली बार में ही IPL ट्रॉफी जिता चुके हैं. इसी कारण से उनको कोच बनाने की बातें ज्यादा तूल पकड़ रही हैं. आशीष नेहरा इससे पहले RCB के भी कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं.
और कप्तानी की बात करें तो विश्व कप में मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या को राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन वो भी बस गेम के सबसे छोटे फॉर्मेट में. और इसके लिए उनका सपोर्ट गेम के दिग्गज़ सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री कर चुके हैं.
धोनी, रोहित, विराट...किसी की कप्तानी में नहीं हो पाया ऐसा