The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dinesh karthik heaps praises on hardik pandya and says he is ready to take captaincy role

हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर दिनेश कार्तिक ने सही बात बोली है

हार्दिक बनेंगे इंडियन T20I टीम के कप्तान?

Advertisement
Hardik pandya, Dinesh karthik, T20i captain
हार्दिक पंड्या और कार्तिक (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 06:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही इंडियन टीम की कप्तानी को लेकर लगातार बातें चल रही हैं. फ़ैन्स रोहित शर्मा की जगह T20I टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं. क्रिकेट पंडितों से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक कप्तानी में बदलाव किए जाने की मांग कर चुके हैं. और अब वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने इस टॉपिक पर कुछ कहा है.

पंड्या ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ T20I सीरीज में कप्तानी की थी. इस दौरान टीम ने सीरीज़ को 1-0 से अपने नाम किया. वहीं इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज़ जीती थी. जबकि इस साल IPL का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के भी वो कप्तान थे. ऐसे में कार्तिक का मानना है कि अगर हार्दिक को मौका मिलता है तो वो एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.

# Karthik ने की Pandya की तारीफ

कार्तिक के मुताबिक पंड्या ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मैदान पर जो भी फैसले लिए वो सही साबित हुए. उन्होंने आखिरी T20I मैच को लेकर क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा,

‘हार्दिक के लिए यह एक बहुत अच्छी सीरीज़ थी. मुझे लगता है कि जितने समय तक वो मैदान पर थे, उन्होंने सभी सही फैसले लिए. इस मैच में भी जब न्यूज़ीलैंड 15वें ओवर में बैटिंग कर रही थी, तब भारत पिछड़ रहा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने सही बोलिंग चेंज और सही फील्ड सेट की, जिससे टीम ने मैच में वापसी की. और फिर बल्ले से भी जवाब दिया. यह एक ऐसे लीडर को दिखाता है जो खुद को एक्सप्रेस करने के लिए तैयार रहता है.’

कुछ दिन पहले भी हार्दिक की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं, जिसे टीम के सदस्य पसंद करते हैं. उन्होंने कहा था,

‘मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है. वो एक बेहतरीन कप्तान हैं. इसके कुछ कारण हैं, जैसे कि उन्हें टीम के बाकी लोग काफी पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि IPL 2022 से पहले उनके अंदर काफी दर्द था. पहले उन्होंने काफी कुछ झेला था और खुद को साबित करना चाहते थे. वो चोट के बाद कमबैक कर रहे थे. खुद को साबित करने के लिए वो जमकर ट्रेनिंग कर रहे थे और इसी सब के कारण वो IPL 2022 में सफल कप्तान बने.’

हार्दिक पंड्या ने एक कप्तान के तौर पर अभी तक मिले सभी मौकों पर खुद को साबित किया है. ऐसे में उम्मीद है कि आगे भी मौका मिलने पर वह कमाल दिखाते रहेंगे.

हार्दिक ने किवी टीम को हराने के बाद क्या बात बोल दी?

Advertisement