The Lallantop

ना राहुल ना सचिन, रचिन रविंद्र के नाम की ये सच्चाई हैरान कर देगी!

Rachin Ravindra. दावा था कि इनका नाम Rahul Dravid और Sachin Tendulkar के नामों को मिलाकर रखा गया है. लेकिन ये बात सच नहीं है. खुद उनके पिताजी से जानिए, रचिन के नाम का क़िस्सा.

Advertisement
post-main-image
रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे, पीछे बाबर आज़म खड़े हैं (एपी)

रचिन रविंद्र. World Cup 2023 में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले युवा क्रिकेटर. वर्ल्ड कप से पहले तमाम युवा चर्चा में थे, लेकिन रचिन ने सबको पीछे छोड़ दिया. और तक़रीबन हर बार उनकी बैटिंग देख एक क़िस्सा वायरल होता था. कैसे उनके पिता ने रचिन का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर के नामों को मिलाकर रखा. लेकिन अब रचिन के पिताजी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement

जैसा कि आप जानते ही हैं, रचिन की बैटिंग से ज्यादा चर्चा उनके नाम की होती रही है. रचिन ने खुद भी स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऐसा ही कुछ बताया था. लेकिन बैंगलोर से जाकर न्यूज़ीलैंड में बसे उनके पिता, रवि कृष्णमूर्ति का दावा अलग है. उन्होंने कहा कि यह नाम उनकी पत्नी का सुझाया है. और सालों बाद उन्हें समझ आया कि ये सचिन और राहुल के नामों का मिक्स है. द प्रिंट से बात करते हुए रवि ने कहा,

'जब रचिन का जन्म हुआ, मेरी पत्नी ने ये नाम सुझाया और हमने इस पर विचार करने में बहुत वक्त नहीं लगाया. नाम सुनने में अच्छा लगा, आसानी से लिखा जा सकता और छोटा भी था. इसलिए हमने तय किया कि यही रखते हैं. कुछ साल के बाद हमें समझ आया कि ये नाम राहुल और सचिन के नामों का मिक्स है. हमने अपने बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने की नीयत से यह नाम नहीं रखा था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा यानी वो बंदा, जो धूप में चमक बन गया कैप्टन, लीडर और लेजेंड!

रवि खुद भी क्रिकेट खेलते थे. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को कोई भी फ़ील्ड चुनने की पूरी छूट दे रखी थी. वह बोले,

'माता-पिता के रूप में हम किसी भी फ़ील्ड में अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए तैयार थे. जब रचिन ने क्रिकेट में इंट्रेस्ट दिखाया, हमने पूरे दिल से उन्हें सपोर्ट किया और उम्मीद रखी कि वह इसमें अच्छा करेंगे. ठीक वैसे ही, जैसे हम अपनी बेटी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने चुने रास्ते पर अच्छा करेगी.'

Advertisement

अब रचिन के नाम की कहानी चाहे जो हो, लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर के कई रिकॉर्ड्स तो तोड़ ही डाले हैं. रचिन के नाम अब 25 की उम्र से पहले, सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप रन और सेंचुरीज़ हैं. इस वर्ल्ड कप में वह 565 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रचिन नंबर तीन पर हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका के क्विंटन डि कॉक और भारत के विराट कोहली ही हैं.

रचिन ने नौ मैच की नौ पारियों में 70 से ज्यादा की ऐवरेज और 108 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक तीन शतक और दो अर्ध-शतक लगा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ़ डि कॉक के नाम हैं. डि कॉक अभी तक चार सेंचुरी मार चुके हैं. जबकि कोहली के नाम दो शतक हैं.

वीडियो: रचिन रविंद्र की कहानी जिसने इंग्लैंड से बदला ले लिया!

Advertisement