The Lallantop

अगली सीरीज़ से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बहुत बड़ा बदलाव हो गया!

15 मार्च 2023 की खेल की खबरें.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच. फोटो: File Photo
पहली सुर्खी,

ऑल इंग्लैंड ओपन 2023. पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु पहले ही राउंड में हार गईं. बुधवार, 15 मार्च को हुए वुमेंस सिंगल्स मैच में चीन की झांग यी मैन ने उन्हें हराया. बैडमिंटन रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर नौ पर मौजूद सिंधु, इस साल के अपने तीसरे टूर्नामेंट में पहले दौर से ही बाहर हो गईं. उन्हें दुनिया की नंबर-17 खिलाड़ी ने 21-17, 21-11 से हराया. वहीं वुमेंस डबल्स में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने 46 मिनट तक चले मैच में थाई जोड़ी को 21-18, 21-14 से हराया.

Advertisement
दूसरी सुर्खी,

भारतीय सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच का बयान आया है. टीम इंडिया, 22 मार्च 2023 से लगभग नौ महीने बाद घरेलू सरज़मीं पर हीरो ट्राई नेशन फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए उतरने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले कोच इगर स्टिमाच ने कहा है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी. इम्फाल में टूर्नामेंट खेलने के लिए जाने से पहले भारतीय टीम ने कोलकाता में पांच दिन का कैम्प भी किया है.

तीसरी सुर्खी,

तीसरी सुर्खी है स्विमिंग चैम्पियनशिप से. भारत के श्रीहरि नटराज ने 53वें सिंगापुर नेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैम्पियनशिप में मेन्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 55.60s का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता है.

Advertisement
चौथी सुर्खी,

चौथी सुर्खी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तानी डॉमेस्टिक क्रिकेट के सीनियर कोच अब्दुल रहमान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही पूर्व तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को टीम का गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है. दोनों कोच अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ तीन मैच की T20I सीरीज़ में ये ज़िम्मेदारी निभाएंगे. पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान के बीच सीरीज़ का आगाज़ 24 मार्च से शारजाह में होना है.

वीडियो: बाबर आजम से लड़कर लीग का ऐसे फायदा कर रहे हैं मोहम्मद आमिर!

Advertisement
Advertisement