The Lallantop

अब PSL वालों ने अवॉर्ड में दिया बाल छीलने का औजार, लोग बोले- 'अगली बार शेविंग क्रीम'

Pakistan Super League लगातार सुर्खियों में है. वजह है इनकी फ्रेंचाइजी द्वारा दिए जाने वाले अजीबोगरीब गिफ्ट्स. कुछ दिन पहले Karachi Kings ने James Vince को हेयर ड्रायर दिया था. और अब Hassan Ali को भी इसी तरह का एक गिफ्ट मिला है.

Advertisement
post-main-image
PSL में हसन अली को ट्रिमर दिया गया है. (ग्रैब)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इन दिनों सुर्खियों में है. लेकिन वजह खेल नहीं कुछ और है. यहां ऐसे कारनामे हो रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब मसाला मिल रहा है. और मीम इंडस्ट्री की भी बहार है. कुछ दिन पहले कराची किंग्स फ्रेंचाइजी (Karachi Kings) ने जेम्स विंस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हेयर ड्रायर गिफ्ट किया था. अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए फ्रेंचाइजी ने इस बार अपने स्टार गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) को ट्रिमर गिफ्ट किया है.

Advertisement

15 अप्रैल को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेले गए मुकाबले में हसन अली ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए. हालांकि उनकी टीम ये मैच 65 रनों से हार गई. लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कराची किंग्स ने उनको ‘टॉप परफॉर्मर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया. इस अवार्ड के तहत उनको ट्रिमर दिया गया. कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य हसन अली को यह पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस वीडियो के खूब मजे लिए हैं.

रिजवी शहाब नाम के एक फैन ने कराची किंग्स पर निशाना साधते हुए लिखा,  

Advertisement

अगर आप स्मार्ट नहीं हैं, और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो बेवकूफी भरा काम कीजिए. कराची किंग्स वाले यही कर रहे हैं. 

fgdggrh
एक्स

कराची किंग्स फ्रेंचाइजी ने पिछली बार जेम्स विंस को हेयर ड्रायर गिफ्ट किया था. और अब हसन अली को ट्रिमर दिया है.  अनिल नाम के एक फैन ने  फ्रेंचाइजी द्वारा दिए जाने वाले अगले गिफ्ट के बारे में अनुमान लगाया है. उन्होंने लिखा, 

अगली बार शेविंग क्रीम.

Advertisement
tgtrrgt
एक्स

जैक नाम के फैन हसन अली को ट्रिमर मिलने से खुश नहीं हैं. उन्होंने लिखा, 

हसन अली को उनके लंबे बालों के लिए हेयर ड्रायर दिया जाता तो अच्छा होता.

gttgrrtrt
एक्स
मैच में क्या हुआ?

लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. उनकी ओर से फखर जमां ने 47 गेंदों में 76 रन और डेरेल मिचेल ने 41 गेंदों में 75 रन बनाए. कराची किंग्स की ओर से हसन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 136 रनों पर ऑल आउट हो गई. उनकी ओर से खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. जबकि हसन अली ने 27 रनों का योगदान दिया. लाहौर कलंदर्स की ओर से रिशाद हुसैन और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके. 

वीडियो: कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने एक-एक चीज़ बताई

Advertisement