1. जैपनीज़ गेम शो 'ताकेशी कैसल' का नया वर्जन आएगा
पोगो चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले जैपनीज़ गेम शो 'ताकेशी कैसल' को अमेज़न प्राइम वीडियो फिर से बनाने की तैयारी कर रहा है. इस शो को इंडिया के लिए जावेद जाफरी ने हिंदी में डब किया था.
2. वायोला डेविस की 'द फर्स्ट लेडी' का ट्रेलर आया
वायोला डेविस की फिल्म 'द फर्स्ट लेडी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. इसमें पावरफुल वीमेन, एलेनोर रूसेवेल्ट, बेटी फोर्ड और मिशेल ओबामा की कहानी दिखाई जाएगी. प्रेसिडेंट की वाइफ और देश की फर्स्ट लेडी होने के नाते तीनों की लाइफ कैसी रही, उन्हें क्या-क्या परेशानियां झेलनी पड़ी, इन सभी को फिल्म में कवर किया जाएगा.
इसे 15 अप्रैल से वूट सेलेक्ट पर देखा जा सकेगा.
3. शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का ट्रेलर आ गया है
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का ट्रेलर आ गया. ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक होगी. जिसमें नानी नज़र आए थे. कहानी एक स्ट्रगलिंग फादर की है. जो क्रिकेटर बनना चाहता है. मूवी 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
इसका क्लैश यश की 'केजीएफ 2' और थलापति विजय की 'बीस्ट' से होगा.
4. अभिषेक 'ओत्ता सेरुप्पू साइज़ 7' के हिंदी रीमेक में
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं', 7 अप्रैल को आने वाली है. रिसेंटली जूनियर बच्चन ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. वो आर. पार्तिबन की तमिल थ्रिलर फिल्म 'ओत्ता सेरुप्पू साइज़ 7' के हिंदी अडैप्टेशन में नज़र आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आर. पार्तिबन की ही तरह सोलो परफॉर्मर होंगे. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'SSS7' रखा गया है.
5. अमेज़न की 'गिल्टी माइंड्स' 22 अप्रैल को आएगी
अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'गिल्टी माइंड्स' की रिलीज़ डेट आ गई. इस लीगल ड्रामा सीरीज़ में श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, सुगंधा गर्ग, सतीश कौशिक और कुलभूषण खरबंदा दिखाई देंगे.
6. 'RRR' की टीम को रामचरण ने बांटे सोने के सिक्के
जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म मैसिव हिट साबित हुई. तेलुगु स्टार रामचरण ने फिल्म के कुछ क्रू मेंम्बर्स को इसी खुशी में सोने के सिक्के बांटे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण ने फिल्म में काम करने वाले करीब 35 लोगों को 11.6 ग्राम के सोने के सिक्के बांटे. एक सिक्के की कीमत 55 से 60 हज़ार तक की है.
7. प्रड्यूसर प्रसाद ने बताया कब बनाएंगे 'बाहुबली 3'
'RRR' की मैसिव सक्सेस के बाद लोग 'बाहुबली 3' का इंतज़ार कर रहे हैं. 'बाहुबली' के प्रड्यूसर प्रसाद देविनेनी से फिल्म के तीसरे पार्ट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'बाहुबली' वर्ल्ड में और स्टोरीज़ बताने का स्कोप तो है. मगर तुरंत से इसपर कोई प्लानिंग नहीं की गई है. हम 'बाहुबली' का तीसरा पार्ट तभी बनाएंगे जब सारी चीज़ें सही होंगी और इसके आइडिया को लेकर हर चीज़ तय कर ली जाएगी.
8. ऋषि कपूर की याद में जावेद अख्तर ने लिखा स्वीट नोट
जावेद अख्तर ने ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' देखने के बाद एक स्वीट नोट लिखा है. जावेद ने ट्वीट किया, ''शर्मा जी नमकीन देखी. बहुत अच्छी लिखी और डायरेक्ट की हुई कहानी. परेश रावल का शुक्रिया जिन्होंने ये ग्रेट कॉन्ट्रीब्यूशन दिया. मेरे दोस्त चिंटू, ये पूरी तरह से तुम्हारी फिल्म है. मुझे बताओ आखिर हम तुम्हें मिस क्यों ना करें.''
श्रीलंका इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. दुनिया भर की नज़रें श्रीलंका पर हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने इस वक्त श्रीलंका को अपना सपोर्ट दिया है. जैकलीन, श्रीलंका की नागरिक हैं. उन्होंने ट्वीट किया. लिखा, ''श्रीलंकन होने के नाते, मेरा देश और मेरे देशवासी जिन परेशानियों से गुज़र रहे हैं उसे देखकर मन दुखी है. जब से ये सब शुरू हुआ है मेरे पास कई तरह के ओपीनियन्स आ रहे हैं. मगर फैसला आने तक कोई जल्दबाज़ी ना करें. किसी भी ग्रुप को बदनाम न करें.''
अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34', 29 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. रिसेंटली रेडिफ डॉट कॉम से बात करते हुए अजय देवगन ने बताया कि उन्हें फोन पर बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है. जब तक बहुत ज़रूरत ना हो वो फोन पर बात नहीं करते. यही वजह है कि अजय अपना फोन नंबर बदलते रहते हैं.
11. ट्विंकल ने 'द कश्मीर फाइल्स' का मज़ाक उड़ाया
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म की पॉपुलैरिटी को लेकर ट्विंकल खन्ना ने बात कही. टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में ट्विंकल ने लिखा कि फिल्ममेकर्स दूसरे शहरों के नाम पर फिल्मों के नाम रजिस्टर कराने के लिए दौड़ रहे हैं ताकि वो विवेक अग्निहोत्री की बराबरी कर सकें. ट्विकंल ने लिखा, ''द कश्मीर फाइल्स को ट्रिब्यूट देने के लिए नए मूवी टाइटल्स की बाढ़ आ गई. चूंकि बड़े शहरों पर पहले ही दावे किए जा चुके हैं, इसलिए अब गरीब लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स और यहां तक की साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करवा रहे हैं. मैं सोच रही हूँ कि क्या मेरे सहकर्मी अब भी खुद को फिल्ममेकर कहेंगे या इन सब फाइलिंग के साथ, वो भी ओरिजिनल नेशनलिस्ट मनोज कुमार की तरह क्लर्क बन गए हैं.''
12. दिव्येंदु की फिल्म 'मेरे देश की धरती' 6 मई को आएगी
दिव्येंदु शर्मा की फिल्म 'मेरे देश की धरती' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. फराज़ हैदर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सोशल ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. जिसे 06 मई को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.
13. सलमान की वजह से साजिद ने छोड़ी 'कभी ईद कभी दिवाली'
सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नज़र आने वाले हैं. खबर है कि इस फिल्म से साजिद ने खुद को अलग कर लिया है. अब मूवी सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक साजिद चाहते थे कि फिल्म की स्क्रिप्ट, बजट और सेटअप पर दोबारा काम किया जाए. मगर सलमान इसके लिए तैयार नहीं थे. इसलिए साजिद ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया.
14. शाहिद ने बताया, KGF 2 के साथ क्यों रिलीज़ कर रहे 'जर्सी'
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. इसी दिन यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की बिग बजट फिल्म 'केजीएफ 2' आ रही है. इसके ठीक एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को विजय की 'बीस्ट' भी रिलीज़ हो रही है. ये एक बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश साबित हो सकता है. इस क्लैश के बारे में शाहिद कपूर ने भी बात की. नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, ''फैक्ट ये है कि हम उस वक्त फिल्म इसलिए रिलीज़ कर रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि वो रिलीज़ का सही टाइम है. अगर ऐसा ना होता तो हम फिल्म रिलीज़ नहीं करते. मेरा मानना है कि अलग तरह की फिल्मों के लिए बहुत स्पेस है.'' शाहिद ने बताया कि वो विजय के फैन हैं. उन्होंने यश और विजय को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
15. कल आएगा विजय सेतुपति की 'बी.ई. बार' का फर्स्ट लुक
विजय सेतुपति की फिल्म 'बी. ई. बार' का फर्स्ट लुक कल रिलीज़ किया जाएगा. रंजीत मनीकंदन उर्फ RDM के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के प्लॉट को लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

इसका फर्स्ट लुक 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे रिलीज़ किया जाएगा.
16. 'अटैक' और 'RRR' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'RRR' की कमाई ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. दूसरे मंडे में फिल्म ने करीब सात करोड़ रुपए कमा लिए हैं. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 58 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' ने मंडे, 5 अप्रैल को 1.25 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने टोटल 11.15 करोड़ की कमाई की है.
तो बस ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोजडाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.