1. 'स्क्विड गेम', 'कोडा', 'किंग रिचर्ड' को मिले सैग अवॉर्ड्स
27 फरवरी को कैलीफोर्निया में 28वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड यानी सैग अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इसमें किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ और द आईज़ ऑफ टैमी फे के लिए जेसिका चैस्टेन ने एक्टिंग अवॉर्ड्स जीते. कॉमेडी सीरीज़ 'टेड लासो', कोरियाई सीरीज़ 'स्किवड गेम' और एचबीओ की सीरीज़ सक्सेशन ने भी अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स जीते.
2. 'गैसलाइट' के शूट के लिए राजकोट पहुंची सारा अली खान
सारा अली खान अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग के लिए राजकोट पहुंची हैं. पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा सिंह भी होंगे.
3. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने तीन दिन में कमाए 39.12 करोड़ रुपए
संजय भंसाली की आलिया स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने रिलीज़ के तीन दिनों में करीब 39.12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़, undefined