The Lallantop

जब अभिषेक के फोन से रानी को वो मैसेज गया जो नहीं जाना था

प्रियंका ने चुराया था अभिषेक का फोन.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सिनेमा से जुड़ी सारी अपडेट्स, नो नॉनसेंस न्यूज़ आपको यहां मिलेंगी. सिर्फ यही नहीं बीते वीकेंड आई फिल्मों और वेब सीरीज़ के रिव्यूज़ भी आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. आज के द सिनेमा शो में बात सैग अवॉर्ड्स की. बताएंगे 'गंगूबाई काठियवाड़ी' ने तीन दिनों में कितनी कमाई की और विद्या बालन अमेज़न की किस नई फिल्म में नज़र आने वाली हैं. आइए, शुरू करते हैं आज की खबरों का सफर.
1. 'स्क्विड गेम', 'कोडा', 'किंग रिचर्ड' को मिले सैग अवॉर्ड्स
27 फरवरी को कैलीफोर्निया में 28वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड यानी सैग अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इसमें किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ और द आईज़ ऑफ टैमी फे के लिए जेसिका चैस्टेन ने एक्टिंग अवॉर्ड्स जीते. कॉमेडी सीरीज़ 'टेड लासो', कोरियाई सीरीज़ 'स्किवड गेम' और एचबीओ की सीरीज़ सक्सेशन ने भी अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स जीते. 2021 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कोडा' के डेफ एक्टर ट्रॉय कॉट्सूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.
2. 'गैसलाइट' के शूट के लिए राजकोट पहुंची सारा अली खान
सारा अली खान अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग के लिए राजकोट पहुंची हैं. पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा सिंह भी होंगे.
3. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने तीन दिन में कमाए 39.12 करोड़ रुपए
संजय भंसाली की आलिया स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने रिलीज़ के तीन दिनों में करीब 39.12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़, undefined

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement