The Lallantop

22 साल की लिचफील्ड का शतक देख फैंस को क्यों याद आए ट्रेविस हेड?

फिबी लिचफील्ड की शानदार पारी 93 गेंदों में खत्म हो गई. इस दौरान उन्होंने 119 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के लगाए.

Advertisement
post-main-image
फिबी लिचफील्ड की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 300 के पार पहुंचा. (Photo-PTI)

महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 339 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी उनकी युवा ओपनर फिबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने खेली. 22 साल की खिलाड़ी ने 93 गेंदों में 119 रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. फिबी अपनी इस पारी के साथ सोशल मीडिया पर भी छा गईं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
लिचफील्ड की शानदार पारी

लिचफील्ड एलिसा हीली के साथ ओपनिंग करने उतरीं. हीली केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उस समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था. इसके बाद बेथ मूनी बल्लेबाजी करने उतरीं. फिबी ने मूनी के साथ मजबूत साझेदारी की.  इस 22 साल की खिलाड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में केवल एक अर्धशतक ही लगाया था. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे वह शानदार फॉर्म में हों. लिचफील्ड ने मैदान के हर कोने पर शॉट लगाए और हर तरह के शॉट लगाए.

लिचफील्ड के नाम खास रिकॉर्ड

उन्होंने 45 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके बाद अपना शतक पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. उन्होंने 77 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. वह केवल सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के नॉकआउट में शतक लगाया है. उनसे पहले हरमनप्रीत कौर, एलिसा हीली, लॉरा वोलवाॅर्ट, नताली सिवर ब्रंट, डैनी व्याट हॉज और केरन रोल्टन ने शतक लगाए हैं. हालांकि, खास बात यह है कि लिचफील्ड यह करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Advertisement

लिचफील्ड ने जैसे ही शतक पूरा किया, उसके बाद उन्हें जीवनदान मिला जब ऋचा घोष ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. अमनजोत उस समय काफी निराश हो गई थीं और यह उनके चेहरे पर भी नजर आया. हालांकि, अमनजोत ने ही आखिरकार लिचफील्ड को पवेलियन भेजा. लिचफील्ड की शानदार पारी 93 गेंदों में खत्म हो गई. इस दौरान उन्होंने 119 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के लगाए.

लोगों को याद आए ट्रेविस हेड

लिचफील्ड की पारी ने फैंस को ट्रेविस हेड की याद दिला दी है. वही ट्रेविस हेड जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में इसी तरह की पारी खेली थी और भारत के हाथ से खिताब छीन कर ले गए थे.

रजत कुमार नाम के यूजर ने कहा, 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी लेफ्ट हैंडर बैटर और ओपनर लिचफील्ड भारत के खिलाफ नॉकआउट मैच में ट्रेविस हेड को कॉपी कर रही हैं.

डावे नाम के यूजर ने लिखा, 

एक ऑस्ट्रेलयिन ओपनर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाया, वह भी 130 के स्ट्राइक रेट से. फिबी लिचफील्ड ने यह तय किया कि भारत ट्रेविस हेड को मिस न करे.

अक्षत नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 

फिबी लिचफील्ड ट्रेविस हेड का बीटा वर्जन है.

मैच में क्या हुआ?

सलामी बल्लेबाज फिबी लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पैरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया. अगर बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने तीसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी नहीं की होती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे भी विशाल स्कोर तक पहुंच गई होती. श्री चरणी ने बेथ मूनी (24) और फॉर्म में चल रही एनाबेल सदरलैंड (03) को आउट किया.

वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?

Advertisement