The Lallantop

PCB जानबूझकर खराब कर रही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप, सीनियर प्लेयर ये क्या बोल गया!

'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम फ़ेल हो जाए. वर्ल्ड कप में वो लोग जीत ना पाएं.'

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान की टीम पर रोज़ नई मुसीबतें आ रही हैं. ( तस्वीर- X )

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम पर हर रोज़ नई मुसीबतें दस्तक दे रही हैं. भारत में वर्ल्ड कप खेलने आई पाकिस्तान लगातार चार मैच हार चुकी है. अब उनका सेमीफाइनल में खेलने का सपना टूटता नज़र आ रहा है. और इन सबके बीच, टीम के एक बड़े प्लेयर ने PCB पर संगीन आरोप लगा दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नाम ना बताने की शर्त पर इस खिलाड़ी ने क्रिकबज़ से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने टीम के कई बडे राज़ खोल दिए. उन्होंने कहा है कि PCB नहीं चाहती है कि टीम वर्ल्ड कप जीते. क्रिकबज़ से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा,

'बोर्ड चाहता है कि टीम फ़ेल हो, वो नही चाहते हैं कि हम वर्ल्ड कप में जीतें ताकि वह टीम में बदलाव कर सकें. और टीम को कौन लीड करे, और कौन टीम का हिस्सा हो यह तय कर सकें.'

Advertisement

मैदान पर लगातार जूझ रही पाकिस्तानी टीम से जुड़े बवाल थम नहीं रहे हैं. इससे पहले, सोमवार 30 अक्टूबर को इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. इंज़माम ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ज़का अशरफ को सौंपा. इंजमाम उल हक पर टीम के चयन में निष्पक्षता ना बरतने के आरोप हैं. बता दें कि PCB ने हितों के टकराव, के मामले की जांच के लिए पांच मेम्बर्स वाली एक कमिटी भी बनाई है.

दरअसल  इंज़माम ‘याज़ो इन्टरनेशनल लिमिटेड’ नाम के कंपनी के शेयर होल्डर्स में से एक हैं. यह कंपनी क्रिकेटर्स के एजेंट का काम करने वाले तल्हा रहमानी की है. रहमानी पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों को मैनेज करते हैं. उनके क्लाइंट्स में बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे नाम शामिल हैं. रिज़वान तो इस कंपनी के सह-मालिक भी हैं. साथ ही इंज़माम भी उस कंपनी के मालिकों में से एक हैं. ऐसे में यह पूरी तरह संभव है कि इंज़माम पूरी ईमानदारी से टीम नहीं चुन रहे.

हालांकि, इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट फ़ैन्स के लिए खुशख़बरी भी है. पाकिस्तान ने World Cup 2023 में तीसरी जीत दर्ज़ कर ली है. उन्होंने अपने सातवें मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 204 रन पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर्स में तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

Advertisement

ये कॉपी हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है.

वीडियो: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा इतिहास रच दिया

Advertisement